रांची में दुर्गा पूजा के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर आकर्षक थीम पर आधारित पंडाल बनाए गए हैं. स्टेशन रोड पर कोयंबटूर स्थित आदि योगी मंदिर का प्रारूप तैयार किया गया है, जिसमें भगवान शिव का विशाल रूप मुख्य आकर्षण है. इस पंडाल में योग के महत्व को दर्शाया गया है, साथ ही भगवान शिव के डमरु और रुद्राक्ष से सजे सुंदर पंडाल ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है. मां दुर्गा की मूर्ति भी योगासन की मुद्रा में विराजमान की गई है, जो अनोखी है. शाम को होने वाले लेजर शो ने लोगों का ध्यान खींचा है, जो 6:00 बजे से 7:00 बजे तक चलता है. श्रद्धालु पूरे दिन इस भव्य पंडाल का आनंद उठा रहे हैं.