मोतिहारी में एक समुदाय की दबंगई का वीडियो सामने आया है. यहां सैकड़ों लोगों ने दूसरे समुदाय के दलित लोगों के घरों को तोड़ दिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की जागरूकता और सूझबूझ दिखाई जिस कारण स्थिति नहीं बिगड़ सकी. फिलहाल सुगौली में स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस घटना का असर चुनाव पर पड़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है. घटना सुगौली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई, जहां सैकड़ों लोग कब्रिस्तान में शव दफनाने आए थे. शव को दफनाकर लौटने के दौरान कई झोपड़ियों में तोड़फोड़ की गई और कब्रिस्तान के सामने रहने वाले दलित लोगों के घरों को तोड़ दिया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. मामले में सुगौली थाने में दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक एफआईआर पुलिस ने अपने बयान पर दर्ज की है और दूसरी एफआईआर पीड़ित लोगों के बयान पर दर्ज की है.