Nalanda News: बिहार शरीफ के दक्षिण-पूर्वी छोर पर बसे वार्ड नं. 50 और 51 के भट बीघा मोहल्ले में पिछले एक सप्ताह से पीने के पानी के लिए संकट गहराता जा रहा है. दरअसल, वज्रपात के कारण मोहल्ले का ट्रांसफार्मर जल गया था. जिस कारण से बारिश के बाद तीन दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी ने मोहल्लेवासियों की परेशानी को और बढ़ा दिया है. इसके साथ ही इलाके के कई घरों में अधेरा छा गया. इतना ही नहीं लोग जनरेटर के सहारे ट्यूबवेल चलाकर लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं. देखें वीडियो.