Bihar Weather Update: कुछ दिन पहले ही सर्दी के सितम से लोगों को राहत मिली थी. लेकिन, अब गर्मी ने मुश्किलें बढ़ा दी है. अप्रैल के महीने में ही ऐसी गर्मी होने के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. जानकारी के मुताबिक प्रदेश का अधिकतम तापमान 40 के पार चला गया है. गुरुवार को प्रदेश के 30 जिले में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज की गई और 10 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा. वहीं बक्सर में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शेखपुरा में भी तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि, औरंगाबाद में 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. देखें वीडियो.