Bihar Teacher Recruitment Fraud: बीपीएससी शिक्षक बहाली में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, जहां 8 फर्जी शिक्षक विभूतिपुर के विभिन्न स्कूलों में नियुक्त किए गए. ज़ी मीडिया की पड़ताल में सामने आया कि इन फर्जी शिक्षकों को स्कूल के प्रिंसिपल की मिलीभगत से गलत रौल नंबर डालकर वेतन का भुगतान किया गया. शिक्षा विभाग की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि फर्जी नियुक्तियों की शिकायत के बावजूद जांच नहीं कराई गई. विभूतिपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णदेव महतो पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति में मुख्य भूमिका निभाई. डीपीओ सत्यम कुमार ने फर्जी शिक्षिका रंजना कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया, लेकिन अब तक प्रमुख आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. शिकायत में 40 अन्य फर्जी नियुक्तियों का भी जिक्र है, जिससे शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.