Bhediya Song Thumkeshwari: हॉरर कॉमेडी भेड़िया के पहले गाने का नाम ठुमकेश्वरी है और यह शुक्रवार दोपहर को रिलीज हुआ. यह गाना ट्विटर पर पहले से ही काफी ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में फिल्म के मुख्य कलाकार वरुण धवन और कृति सनोन डांस फ्लोर पर आग लगाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि गाने के अंत में श्रद्धा कपूर की आश्चर्यजनक कैमियो मुख्य आकर्षण है. गाने को सचिन-जिगर, रश्मीत कौर और ऐश किंग ने गाया है. संगीत सचिन-जिगर ने दिया है. गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य के हैं और डांस नंबर को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है.