बिहार के श्रद्धालुओं के लिए IRCTC ने बेतिया से भारत गौरव स्पेशल ट्रेन शुरू की है, जो 24 अगस्त को रवाना हुई. यह ट्रेन राज्य के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए उज्जैन, सोमनाथ, द्वारका, शिरडी और नासिक के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी. यात्रा 10 रात और 11 दिनों की होगी, जिसमें ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, साईं बाबा और त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग जैसे धार्मिक स्थल शामिल हैं. IRCTC ने इस यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की है, जिसमें एसी और स्लीपर क्लास के कोच, भजन-कीर्तन, शाकाहारी भोजन और होटल में रुकने की सुविधा शामिल हैं. टिकट पर 33 प्रतिशत की रियायत और EMI की सुविधा भी दी जा रही है. बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध हैं.