गया में WHO की टीम उस गांव पहुंची जहां 300 लोग बीमार पड़ गए थे. इस गांव में अज्ञात बीमारी के कारण लोगों में दहशत का माहौल फैल गया था. हालांकि मेडिकल टीम ने पहुंचकर जांच की थी, लेकिन अब WHO की टीम भी यहां पहुंच गई है. डब्ल्यूएचओ की टीम ने गांव पहुंचकर लोगों से बात की और बीमारी के बारे में पूरी जानकारी ली. आपको बता दें कि गया स्थित मानपुर पटवा टोली गांव में 300 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं. उन्हें बुखार आता है और फिर महीनों तक जोड़ों में दर्द रहता है. इस प्रकार के रोग को ग्रामीण भाषा में 'लंगड़ा बुखार' कहते हैं. इस अज्ञात बीमारी से लोगों में दहशत फैल गई. वहीं, ऐसी सूचना के बाद पिछले सप्ताह सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में मेडिकल टीम पटवा टोली पहुंची थी और कई दिनों तक कैंप कर लोगों की जांच की गयी थी. पटवा टोली में अभी भी सैकड़ों लोग बीमार हैं. उन्हें बुखार है और जोड़ों में दर्द की शिकायत है. इस तरह पटवा टोली के सैकड़ों लोग बीमार पड़ गये हैं और उनमें ऐसी शिकायतें हैं. इस तरह की बीमारी की शिकायत लगातार बनी रहती है. हालांकि, स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है. हालांकि जब मेडिकल टीम जांच करने पहुंची तो लोगों को मच्छरों से बचने की सलाह दी गयी. मेडिकल टीम का मानना था कि उनमें चिकनगुनिया और डेंगू के लक्षण हो सकते हैं. इसे लेकर अधिकांश लोग मेडिकल टीम से सीबीसी जांच करा रहे हैं. अब WHO की टीम भी मानपुर के पटवाटोली पहुंची है. वहां 300 से ज्यादा लोगों के बीमार पड़ने के मामले को गंभीरता से लेते हुए WHO की टीम यहां आई है. टीम ने बीमारी से पीड़ित बीमार लोगों से जानकारी जुटाई. विस्तृत पूछताछ भी की गई. हालांकि जांच रिपोर्ट के आधार पर माना जा रहा है कि पटवा टोली में चिकनगुनिया का प्रकोप है. लोगों को पहले ही सलाह दी गई है कि वे अपने आसपास पानी जमा न होने दें और मच्छरों से बचाव के सभी उपाय अपनाएं.