Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2598930
photoDetails0hindi

सीतामढ़ी में एशिया का सबसे बड़ा ब्रूड बैंक, इसी से आएगी मत्स्य क्रांति, देखिए तस्वीरें

बिहार के सीतामढ़ी में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत एशिया का सबसे बड़ा ब्रुड बैंक खोला जा रहा है. यह बिहार का ही नहीं देश के सबसे बड़े ब्रुड बैंकों में एक होगा. इसका परिक्षेत्र 49 एकड़ में फैला हुआ है.

एशिया का सबसे बड़ा ब्रुड बैंक खोला जा रहा

1/5
एशिया का सबसे बड़ा ब्रुड बैंक खोला जा रहा

बिहार के सीतामढ़ी में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत एशिया का सबसे बड़ा ब्रुड बैंक खोला जा रहा है. यह बिहार का ही नहीं देश के सबसे बड़े ब्रुड बैंकों में एक होगा. इसका परिक्षेत्र 49 एकड़ में फैला हुआ है.

यह डुमरा प्रखंड के बखरी में ब्रूड बैंक तैयार किया जा रहा

2/5
यह डुमरा प्रखंड के बखरी में ब्रूड बैंक तैयार किया जा रहा

11 करोड़ की लागत से यह डुमरा प्रखंड के बखरी में ब्रूड बैंक तैयार किया जा रहा है. जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. कहा जा रहा है कि ब्रूड बैंक से मत्स्य क्रांति होगी और सीतामढ़ी में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे!

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था शिलान्यास

3/5
पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था शिलान्यास

बता दें कि साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ब्रूड बैंक का शिलान्यास किया था, जो साल 2025 में ब्रूड बैंक अपने अस्तित्व में आ जायेगा. 

अनुवांशिकी दोष मुक्त मत्स्य बीज

4/5
अनुवांशिकी दोष मुक्त मत्स्य बीज

इस ब्रूड बैंक का निर्माण पूर्ण हो जाने के साथ ही आसपास के जिले के मत्स्यपालक किसानों को सस्ते दर पर उन्नत और अनुवांशिकी दोष मुक्त मत्स्य बीज उपलब्ध कराया जाएगा.

इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे

5/5
इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे

तकनीकी और अपडेट सिस्टम पर आधारित ब्रूड बैंक लोगों को रोजगार के साथ साथ बेहतर आर्थिक मदद भी दे सकता है. जिला मत्स्य पदाधिकारी सुभाष चंद्र यादव का इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे.