Ranchi Latest News: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की मुस्तैदी से एक महिला की जान बच गई. साथ ही आम यात्रियों ने तत्परता और सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत महिला को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला.
Trending Photos
Ranchi News: झारखंड की राजधनी रांची में आरपीएफ और आम यात्रियों की तत्परता से एक महिला की जान बच गई. रांची मंडल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ स्टाफ अलर्ट है. उसी क्रम में 19 जनवरी, 2025 दिन रविवार को प्लेटफॉर्म संख्या 1 से ट्रेन संख्या 02832 स्पेशल ट्रेन प्रस्थान कर रही थी.
इसी दौरान एक महिला यात्री, जो चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी. अपना संतुलन खोकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के गैप में गिर गई. उसी वक़्त ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के स्टाफ हेड कांस्टेबल कमल महतो और आम यात्रियों ने तत्परता और सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत महिला को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला और उसकी जान बचाई. इसके बाद ट्रेन मैनेजर ने ट्रेन को रोका और महिला को ट्रेन में चढ़ाकर उसकी यात्रा जारी रखने में मदद की.
जांच में पता चला कि महिला का नाम पुष्पा देवी है, जो राम कुमार भगत की पत्नी हैं और रंगा माटी, जिला गिरिडीह, झारखंड की निवासी हैं. वह भुवनेश्वर से धनबाद की यात्रा कर रही थीं. जब ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन पहुंची, तो वह प्लेटफॉर्म पर पानी और स्नैक्स खरीदने के लिए उतरी थीं.
यह भी पढ़ें:विदेशी मेम को भाया बिहारी छोरा, ऐसी है इनकी प्रेम कहानी, देखिए तस्वीरें
इस दौरान ट्रेन रवाना हो गई. हालांकि, आरपीएफ की सतर्कता के कारण उनकी जान बचाई जा सकी और उन्हें सुरक्षित उनकी यात्रा के लिए ट्रेन में चढ़ाया गया.
रिपोर्ट: कामरान जलीली
यह भी पढ़ें:बिहार में 20 जनवरी को दिन में निकलेगी धूप, लेकिन शाम को हिला देगी ठंडी!
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!