झारखंड HC ने सांसदों, विधायकों के खिलाफ लंबित सभी मामलों की मांगी जानकारी, 16 सितंबर तक देनी होगी रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1321379

झारखंड HC ने सांसदों, विधायकों के खिलाफ लंबित सभी मामलों की मांगी जानकारी, 16 सितंबर तक देनी होगी रिपोर्ट

 सांसदों एवं विधायकों के खिलाफ राज्य की विभिन्न अदालतों में लंबित मामलों की जानकारी को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) ने कड़ा रुख अपनाया है.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: सांसदों एवं विधायकों के खिलाफ राज्य की विभिन्न अदालतों में लंबित मामलों की जानकारी को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) ने कड़ा रुख अपनाया है. झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) ने शुक्रवार को सांसदों एवं विधायकों के खिलाफ राज्य की विभिन्न अदालतों में लंबित मामलों की पूरी जानकारी सरकार और सीबीआई (CBI) को सौंपने को कहा है. मुख्य न्यायाधीश डा. रवि रंजन एवं सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ ने ‘झारखंड अगेंस्ट करप्शन’ की ओर से दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिये. 

झारखंड हाईकोर्ट ने मांगी जानकारी

याचिका में सांसदों-विधायकों के खिलाफ मुकदमों में तेजी लाने और उनका निपटारा समयबद्ध ढंग से शीघ्र करने की मांग की गयी है. अदालत ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) तथा राज्य सरकार दोनों से यह बताने को कहा है कि सांसदों-विधायकों के खिलाफ कितने मामले लंबित हैं, कितने मामलों में जांच जारी है, कितने मामलों में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है और कितने में बहस हुई है. 

16 सितंबर तक देनी होगी रिपोर्ट

अदालत ने यह भी पूछा कि किन मामलों में मुदकमा अभी चल रहा है, मुकदमे की वर्तमान में क्या स्थिति है. झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ ने यह निर्देश दिया. अदालत ने दोनों पक्षों से 16 सितंबर तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है. 

(इनपुट: भाषा)

 

Trending news