Bihar Flood: बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा- बाढ़ से हुई नुकसान की क्षतिपूर्तिह करेंगे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2463262

Bihar Flood: बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा- बाढ़ से हुई नुकसान की क्षतिपूर्तिह करेंगे

Bihar Flood: बिहार के जल संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने राज्य में आई बाढ़ को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बाढ़ से लोगों के हुए नुकसान की क्षतिपूर्त‍ि करेंगे.

संतोष कुमार सुमन

पटना: बिहार सरकार में जल संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने राज्य में आई बाढ़ से हुई भीषण तबाही पर चिंता व्यक्त की. साथ ही उन्होंने राज्य के लोगों को जल्द ही समस्या से निजात दिलाने का भरोसा भी दिलाया. उन्होंने कहा कि, “बिहार में आई बाढ़ एक गंभीर समस्या है. लंबे समय बाद नेपाल से इतना अधिक पानी छोड़ा गया है. इससे स्थिति बेहद कठिन हो गई है. हमें यह जानकर संतोष है कि हमारे स्वास्थ्य, जल संसाधन, ग्रामीण कार्य और पंचायती राज के सभी विभाग मिलकर राहत कार्य में जुटे हैं. मुख्यमंत्री जी खुद हर जगह मॉनिटरिंग कर रहे हैं और हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी भी सक्रिय हैं.

संतोष सुमन ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 35 टीमें राहत कार्य में लगी हुई हैं. हम लगभग एक हजार नावें उपलब्ध करा रहे हैं और लोगों के लिए खाने की व्यवस्था कर रहे हैं. हम दिन-रात शिविर स्थापित कर रहे हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, हम स्थिति को नियंत्रित कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें- Bihar Famous Dussehra Mela: बिहार इन शहरों का दशहरा मेला है खास, यहां होता है भव्य रावण दहन

उन्होंने कहा, “बाढ़ प्रबंधन के तहत, हम जल्द ही प्रभावित परिवारों को डीबीटी के माध्यम से सात हजार रुपये देने जा रहे हैं. हमने पहले चरण में सहायता पहुंचाई है और दूसरे चरण की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही, हम फसल और संपत्ति के नुकसान का आकलन भी कर रहे हैं, ताकि उचित मुआवजा दिया जा सके. सरकार इस आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तत्पर, सजग और सक्षम है. हम जल्दी ही आपदा से लोगों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्त‍ि करेंगे.”

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news