Trending Photos
Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने की घटना को देश के इतिहास में काला अध्याय बताया और केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना की. सोरेन ने बृहस्पतिवार को एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि मणिपुर की घटना देश के इतिहास में एक काला अध्याय है.
उन्होंने कहा, ''पूरे मणिपुर में पिछले अस्सी दिनों से अराजकता की स्थिति है. केन्द्र सरकार ने आखिर आज इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी जिसे पूरी दुनिया देख रही है.'' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए सोरेन ने कहा, ''देश को विश्व गुरु बनाने निकले हैं. तमाम देशों की यात्रा कर रहे हैं, जगह-जगह भव्य स्वागत हो रहा है. अपने देश में राज्य के अंदर युद्ध छिड़ा हुआ है. दो राज्य भी आपस में लड़ चुके हैं. अभी किसमें-किसमें, कहां-कहां युद्ध होगा कोई नहीं जानता है.''
सोरेन ने कहा, ''मैं मणिपुर की घटना की घोर निंदा करता हूं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग करता हूं.'' इससे पूर्व झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मणिपुर के हालात पर मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की. पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय ने कहा कि उनकी पार्टी शीघ्र पूरे झारखंड में मणिपुर की घटनाओं के विरोध में वहां की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी तथा मुख्यमंत्री का पुतला दहन करेगी.
गिरफ्तार किये गए आरोपी
मणिपुर के कांगपोकपी जिले में 4 मई को भीड़ द्वारा दो युवतियों को कैमरे के सामने नग्न घुमाने के चौंकाने वाले मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मणिपुर पुलिस ने ट्वीट किया, "वायरल वीडियो मामले में चार मुख्य आरोपी गिरफ्तार : थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई पीएस के तहत अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के जघन्य अपराध के 3 और मुख्य आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया है. इस प्रकार अब तक कुल 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
(इनपुट भाषा के साथ)