Bihar Politics: जेडीयू की ओर से नीतीश कुमार को ही चेहरा बताया जा रहा है, लेकिन बीजेपी के चुनावी चाणक्य और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर से सीएम फेस को लेकर सस्पेंस बरकरार रखा है.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. इसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. एनडीए में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, लेकिन नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे, ये अभी तय नहीं है. दरअसल, एनडीए में सीएम फेस को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर से सस्पेंस खड़ा दिया है. गृहमंत्री अमित शाह ने इस बार जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के सामने बड़ा बयान दे दिया. दरअसल, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय की ओर से आयोजित मकर संक्रांति के भोज में अमित शाह शामिल होने पहुंचे थे. यहां गृहमंत्री पत्रकारों से ऑफ रिकॉर्ड बातचीत में सीएम फेस को लेकर कहा कि बिहार में एनडीए एकजुट है और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा. रही बात सीएम फेस की तो हम लोग नीतीश जी से ही मिलकर मुख्यमंत्री पद के बारे में चर्चा करेंगे.
एनडीए के सीएम फेस को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है? इस सवाल पर शाह ने कहा कि कोई असमंजस की स्थिति नहीं बनी हुई है. बिहार एनडीए एकजुट है और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा. रही बात सीएम फेस की तो हमलोग नीतीश जी से ही मिलकर मुख्यमंत्री पद के बारे में चर्चा करेंगे. अमित शाह के इस बयान से जदयू नेताओं में बेचैनी बढ़ सकती है. जेडीयू की ओर से नीतीश कुमार को आगे किया जाता है. अमित शाह ने पहले भी इसी तरह का बयान दिया था. जिसके बाद जेडीयू नेताओं ने पटना में पोस्टर लगाए थे, जिसमें लिखा था- जब बात बिहार की हो, तो चर्चा सिर्फ नीतीश कुमार की हो.
ये भी पढ़ें- जिस काम का क्रेडिट लूट रहे थे तेजस्वी यादव, राहुल गांधी ने तो उसे फर्जी बता दिया
बता दें कि अमित शाह ने जब पहले इस तरह का बयान दिया था, तो सीएम नीतीश कुमार कथित रूप से बीजेपी से नाराज हो गए थे. इसके बाद बिहार की सियासी गलियारों में नीतीश कुमार के पलटने की अटकलें लगाई जाने लगी थी. राजद अध्यक्ष लालू यादव ने उनके लिए दरवाजा खुला होने का बयान देकर सियासी पारे को और बढ़ा दिया था. हालांकि, बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व ने बात को संभाल लिया था और नीतीश कुमार ने लालू के ऑफर को ठुकरा दिया था. अब देखना होगा कि अमित शाह के दोबारा इस तरह के बयान का एनडीए में क्या असर होता है?
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!