Ratan Tata Love Story: रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी, जानें अधूरी प्रेम कहानी का भारत-चीन युद्ध से क्या संबंध?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2466568

Ratan Tata Love Story: रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी, जानें अधूरी प्रेम कहानी का भारत-चीन युद्ध से क्या संबंध?

Ratan Tata Love Story: रतन टाटा ने अपने जीवन में शोहरत और दौलत तो खुब हासिल की लेकिन प्यार की कमी हमेशा बनी रही. 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध के कारण उनकी प्रेम-कहानी अधूरी रह गई.

रतन टाटा

Ratan Tata Love Story: टाटा ग्रुप के मुखिया रतन टाटा का बुधवार (9 अक्टूबर) की देररात निधन हो गया. उनके निधन से भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के उद्योग जगत को तगड़ा झटका लगा है. रतन टाटा की शख्सियत को देखें, तो वो सिर्फ एक बिजनेसमैन ही नहीं, बल्कि एक सादगी से भरे नेक और दरियादिल इंसान भी थे. वो देश के लिए हमेशा आदर्श और प्रेरणास्रोत रहेंगे. देश पर जब भी मुसीबत आया, वह सदैव मदद के लिए आगे आए. उनका जीवन संघर्ष, समर्पण और नवाचार का प्रतीक रहा. रतन टाटा ने अपने जीवन में शोहरत और दौलत तो खुब हासिल की लेकिन एक जीच की कमी हमेशा बनी रही, वह थी प्यार. आपको ये जान कर आश्चर्य होगा कि देश के सबसे बड़े कारोबारी की प्रेम-कहानी अधूरी रह गई. उनकी लव स्टोरी में चीन विलेन बन गया था.

28 दिसंबर 1937 को मुंबई में जन्मे रतन टाटा का पालन-पोषण उनकी दादी नवाजबाई टाटा ने किया, क्योंकि जब वो महज 10 साल के थे तभी उनके माता-पिता में तलाक हो गया था. रतन टाटा के दिलो-दिमाग पर इस घटना का काफी गहरा असर पड़ा था. अपने माता-पिता में हुए अलगाव ने उन्हें वैवाहिक जीवन से हमेशा दूर कर दिया. हालांकि, उनको एक लड़की से प्रेम हुआ था लेकिन वह अपने मंजिल तक नहीं पहुंच पाया. उनकी प्रेम कहानी में चीन विलेन बन गया था. अपनी अधूरी प्रेम-कहानी की जिक्र रतन टाटा ने ही एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि 1960 के दशक में, जब वे अमेरिका में अपनी पढ़ाई कर रहे थे, तब उनकी मुलाकात एक युवती से हुई थी, जिससे वे प्रेम करने लगे थे.

ये भी पढ़ें- Ratan Tata Dies: रतन टाटा नहीं रहे, मुंबई के कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस

रतन टाटा ने बताया था कि उनका प्रेम बहुत गहरा था और वे दोनों एक-दूसरे के साथ शादी करने के लिए भी तैयार थे. रतन टाटा उस समय अमेरिका में ही रहना चाहते थे और अपनी जिंदगी वहां बसाने की योजना बना रहे थे. लेकिन दादी की तबियत बिगड़ने पर उन्हें भारत आना पड़ा. भारत आते ही चीन से लड़ाई छिड़ गई और वो वापस नहीं लौट पाए. वहीं इसके बाद उनकी प्रेमिका के परिवार ने शादी करने से ही इनकार कर दिया. इस तरह से भारत-चीन युद्ध के कारण उनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई. अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने कई साल पहले एक इंटरव्यू में रतन टाटा के साथ रिश्ता स्वीकार किया था. उन्होंने कहा था कि उनकी शादी कई बार होते-होते रह गई थी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news