Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2562800
photoDetails0hindi

Anura Dissanayake Gaya Visit: बोधगया में श्रीलंका के राष्ट्रपति का भव्य स्वागत, महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना, देखें फोटो

Sri Lanka President Bihar Anura Dissanayake Gaya Visit: राष्ट्रपति दिशानायके महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करने और बोधगया के ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक महत्व को समझने के लिए आए थे. 

1/6

गयाः Sri Lanka President Bihar Anura Dissanayake Gaya Visit: बिहार सरकार के सहकारिता सह वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने आज बोधगया की पवित्र भूमि पर श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिशानायके का गर्मजोशी से स्वागत किया. 

 

2/6

राष्ट्रपति दिशानायके महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करने और बोधगया के ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक महत्व को समझने के लिए आए थे. डॉ. प्रेम कुमार ने बिहार सरकार की ओर से श्रीलंका के राष्ट्रपति को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भगवान विष्णु के चरण भेंट कर सम्मानित किया.

 

3/6

इस दौरान उन्होंने बोधगया के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व पर चर्चा की. डॉ. कुमार ने कहा कि बोधगया पूरी दुनिया में शांति और बौद्ध धर्म का प्रतीक है, और श्रीलंका के राष्ट्रपति का यहां आगमन भारत-श्रीलंका के सांस्कृतिक संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करेगा.

 

4/6

महाबोधि मंदिर में पूजा के दौरान राष्ट्रपति दिशानायके ने भारत और बिहार के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बोधगया जैसी पवित्र भूमि पर आकर उन्हें अपार शांति और प्रेरणा मिली है, इस मौके पर उपस्थित माननीय मंत्री बिहार सरकार डॉक्टर संतोष सुमन रहे.

 

5/6

बता दें कि गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर श्रीलंका के राष्ट्रपति विशेष विमान से पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के बीच बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने विशेष पूजा–अर्चना की और पूजा अर्चना के बाद बोधि वृक्ष, चक्रमण स्थल सहित महाबोधि मंदिर परिसर का भ्रमण किया. 

 

6/6

जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके भारत की तीन दिनों की आधिकारिक यात्रा पर है. सितंबर में पदभार संभालने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा है. बोधगया आने से पहले नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर चुके है.