Patna Latest News: प्रथम न्याय दंड अधिकारी अरबाज अंसारी के कोर्ट में पाटलिपुत्र सांसद मीसा भारती ने उपस्थित होकर अपने बात रखी. कोर्ट ने मामले के फैसले को रिजर्व रखकर अगले डेट पर फैसला सुनाने की बात कही.
Trending Photos
Patna News: राजद सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती की आज दानापुर व्यवहार न्यायालय में पेशी है. पाटलिपुत्र से राजद सांसद मीसा भारती प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में पेशी होगी. मनेर का थाना कांड संख्या 216 /19 आचार संहिता उल्लंघन का मामला है.
पाटलिपुत्र से राजद सांसद मीसा भारती दानापुर व्यवहार न्यायालय में सा शरीर उपस्थित हुई. मामला मनेर थाना कांड संख्या 216/19 लोकसभा चुनाव के दौरान मनेर थाना क्षेत्र में बिना अनुमति रोड शो करने को लेकर मनेर थाने में राजद प्रत्याशी मीसा भारती पर मामला दर्ज किया गया था. उसे मामले में व्यवहार न्यायालय दानापुर में उन्हें जमानत मिल चुकी थी.
यह भी पढ़ें:'अरे! मोकामा गोलीकांड से कौन मेरा नाम जोड़ रहा है? ये सब धंधा विपक्षी दलों का है'
मीसा भारती के वकीस की तरफ से केस को समाप्त करने की अपील की गई थी. प्रथम श्रेणी डंडा अधिकारी अरबाज अंसारी ने अभियुक्त मीसा भारती को सा शरीर उपस्थित रहने की आदेश पारित किया. प्रथम न्याय दंड अधिकारी अरबाज अंसारी के कोर्ट में पाटलिपुत्र सांसद मीसा भारती ने उपस्थित होकर अपने बात रखी. कोर्ट ने मामले के फैसले को रिजर्व रखकर अगले डेट पर फैसला सुनाने की बात कही.
यह भी पढ़ें:झारखंड के इस शख्स ने खरीदा 90 करोड़ का प्राइवेट जेट और निकल पड़ा सिंगापुर
रिपोर्ट: इश्तियाक खान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!