Jharkhand Election 2024 Live: जामताड़ा से कांग्रेसी प्रत्याशी इरफान अंसारी ने किया नामांकन, जानें हर एक अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2486020

Jharkhand Election 2024 Live: जामताड़ा से कांग्रेसी प्रत्याशी इरफान अंसारी ने किया नामांकन, जानें हर एक अपडेट

Jharkhand Assembly Election 2024 Live Updates: आज (24 अक्टूबर) दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पर्चा भरने वाले है. वहीं लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान भी रांची आ रहे है. यहां जानें चुनाव से जुड़ा हर एक अपडेट-

Jharkhand Election 2024 Live
LIVE Blog

Jharkhand Assembly Election 2024 Live News: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. जिसके चलते सभी पार्टियां जोर शोर से अपनी तैयारी में लगी हुई है. आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट सीट के लिए साहिबगंज में और कल्पना सोरेन गांडेय सीट के लिए गिरिडीह में नामांकन करेंगी. वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम बड़े नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है. तमाम उम्मीदवार आज नामांकन दाखिल करेंगे. आज लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान भी रांची पहुंचे और उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में NDA की सरकार बनने जा रही है और इसकी तैयारी आज से ही शुरू हो जाएगी. 

24 October 2024
13:42 PM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: जामताड़ा से कांग्रेसी प्रत्याशी इरफान अंसारी ने किया नामांकन 
जामताड़ा से कांग्रेसी प्रत्याशी इरफान अंसारी ने नामांकन दाखिल किया है. इरफान अंसारी झारखंड सरकार में मंत्री रह चुके हैं. जामताड़ा विधानसभा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के यहां बने निर्वाचि कार्यालय में पर्चा दाखिल किया. समर्थकों के हुजूम के साथ ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन करने पहुंचे. 

13:37 PM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: जीतू चरण राम ने किया नामांकन
रांची लोक सभा अंतर्गत कांके विधानसभा सीट पर डॉक्टर जीतू चरण राम ने नामांकन कर दिया है. नामांकन के दौरान विधायक समरी लाल और पूर्व उप महापौर संजीव विजयवर्गीय भी मौजूद रहें. जीतू चरण राम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. वह उनके भरोसे पर खरा उतरेंगे और कमल खिलाकर राज्य सरकार बनाने में मदद करेंगें.

13:35 PM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा ने राजमहल विधानसभा से अपना नामांकन किया
राजमहल विधानसभा क्षेत्र से निवर्त्तमान विधायक और भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा आज अपना नामांकन राजमहल एस डी ओ कार्यालय में किया. नामांकन के बाद अनंत ओझा ने अपनी जीत का दावा किया. हमने जो कहा सो किया. इसलिए हमारी जीत पक्की हैं और इस बार झारखंड में भाजपा कि सरकार बनाने जा रही हैं. उन्होंने कहां कि साहिबगंज में गंगा पुल बन रहा हैं. 2029 तक यदि राजमहल में गंगा पुल का पाया नहीं बना तो मैं अपने लिए वोट मांगने जनता के पास नहीं जाऊंगा. अनंत ओझा ने सबसे पहले हनुमान मंदिर और माता बायसी मंदिर में पूजा किया. अनंत ओझा के रैली में हजारों समर्थक शामिल हुए.

12:59 PM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: रांची विधानसभा सीट के लिए एनडीए प्रत्याशी सीपी सिंह ने किया नामांकन
रांची विधानसभा सीट का मुकाबला दिलचस्प हो गया है. एक तरफ छह बार के विधायक सीपी सिंह चुनावी नॉमिनेशन मैदान में है तो वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा सांसद महुआ माजी. सीपी सिंह ने नामांकन परचार दाखिल करने के बाद रांची सीट पर एक बार फिर जीत के दावे किए तो वहीं महुआ मांझी नामांकन करने के लिए निर्वाचित पदाधिकारी के दफ्तर पहुंची. 

12:56 PM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: हटिया विधानसभा सीट के लिए आज सभी उम्मीदवारों ने नामांकन किया
हटिया विधानसभा सीट के लिए आज सभी उम्मीदवारों ने नामांकन किया. जहां एक तरफ एनडीए के उम्मीदवार नवीन जायसवाल ने नामांकन किया तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की ओर से अजय नाथ शाहदेव ने नामांकन किया. दोनों दल अपने-अपने समर्थकों के साथ रांची समाहरणालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी भी की. हटिया विधायक रहे नवीन जायसवाल ने कहा कि जनता चौथी बार मुझे विधायक बनने के लिए तैयार है. पिछले 5 सालों में सरकार ने युवाओं को और बेरोजगारों को ठगा है तो इस बार एनडीए की सरकार मजबूती से बनेगी.

12:35 PM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: नाला विधानसभा क्षेत्र के लिए JMM के टिकट पर रवींद्रनाथ महतो ने किया पर्चा दाखिल
जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार रविंद्र महतो ने पर्चा दाखिल किया. उन्होंने नाला विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला परिषद कार्यालय में निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष अपना पर्चा दिया. मौके पर उनके तमाम समर्थक रविंद्र महतो जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. रविंद्र महतो झारखंड विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि नाला विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ा इलाका है. उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी और नाला क्षेत्र का त्वरित विकास होगा.

11:54 AM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: चुनावी आचार संहिता उलंघन को लेकर सी विसील की टीम मौके पर पहुंची
बोकारो में आचार संहिता उल्लंघन मामले में सी विसिल की टीम बीती रात मौके पर पहुंची और सेक्टर 4 सिटी सेंटर में दुकानों में लगे भाजपा पार्टी के झंडे को हटाया गया. इस दौरान टीम ने पूरे सिटी सेंटर का मुआयना किया. कई दुकानदारों को टीम के द्वारा हिदायत दी गई कि कोई भी दुकानदार अभी किसी भी पार्टी का झंडा, बैनर और पोस्टर नही लगाएगा, क्योंकि ये चुनावी आचार संहिता का उलंघन होगा।

11:50 AM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: लोहरदगा विधानसभा सीट से डॉ रामेश्वर उरांव ने किया नामांकन
लोहरदगा एसडीओ कार्यालय में डॉ रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा विधानसभा सीट के लिए चार सेट में नामांकन किया. इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू मौजूद रहें. नामांकन के बाद मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा की झारखंड में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. इन्होंने कहा कि पांच वर्षों तक हमने राज्य के विकास के लिए काम किया है. कई योजनाओं को लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में उतारा है. इसलिए जनता हमें फिर से चाहती है और इसी उम्मीद के साथ ये मैदान पर उतरे है. 

11:49 AM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: कल्पना सोरेन ने किया नामांकन 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट से नामांकन किया. जेएमएम ने गांडेय सीट से कल्पना सोरेन को उम्मीदवार बनाया है.

11:24 AM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: चिराग पासवान आ रहे रांची 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट से नामांकन किया. जेएमएम ने गांडेय सीट से कल्पना सोरेन को उम्मीदवार बनाया है.

11:15 AM

Jharkhand Assembly Election 2024 Live: चिराग पासवान आ रहे रांची 
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम बड़े नेताओं का आना-जाना लगा हुआ हैं. वहीं आज तमाम उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगें. इस नामांकन प्रक्रिया में कई स्टार प्रचारक की मौजूद रहेंगें. इसको लेकर आज लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान भी रांची पहुंचे और उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनने जा रही है और इसकी तैयारी आज से ही शुरू हो जाएगी. हेमंत सोरेन की ब्रेस्ट सरकार से लोग परेशान हैं और आज नामांकन की प्रक्रिया के साथ ही तैयारी शुरू हो जाएगी. चिराग पासवान भी एनडीए के उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया में शामिल रहेंगें.

10:34 AM

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में नाराज नेता बना रहे अलग मोर्चा
सभी दलों के नाराज नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। ऐसे में इंडिया और एनडीए गठबंधन की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रहीं हैं। बागी नेता अपना एक अलग मोर्चा ही बना रहे हैं।

10:33 AM
Jharkhand Assembly Election 2024: राजद ने 6 सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार
झारखंड में इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग को लेकर मचे घमासान के बीच राजद ने आखिरकार 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. पार्टी ने देवघर, गोड्डा, कोडरमा, चतरा, विश्रामपुर व हुसैनाबाद सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. देवघर से सुरेश पासवान, गोड्डा से संजय प्रसाद यादव, कोडरमा से सुभाष यादव, चतरा से रश्मि प्रकाश, विश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह व हुसैनाबाद सीट से संजय कुमार सिंह यादव को राजद ने अपना प्रत्याशी बनाया है. इस चुनाव में सत्यानंद भोक्ता चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. पार्टी ने उनकी बहू रश्मि प्रकाश को टिकट दिया है.
10:33 AM
Jharkhand Assembly Election 2024 Live: JMM ने रांची से महुआ मांझी को उतारा
जेएमएम ने रांची विधानसभा सीट से अपनी राज्यसभा सांसद महुआ मांझी को टिकट दी है. राज्यसभा में उनका कार्यकाल करीब तीन साल बचा हुआ है, लेकिन इसके बाद भी पार्टी उनको विधानसभा का चुनाव लड़वा रही है.

Trending news