अरे! मोकामा गोलीकांड से कौन मेरा नाम जोड़ रहा है? ये सब धंधा विपक्षी दलों का है, हमारा नहीं: ललन सिंह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2618912

अरे! मोकामा गोलीकांड से कौन मेरा नाम जोड़ रहा है? ये सब धंधा विपक्षी दलों का है, हमारा नहीं: ललन सिंह

Lalan Singh News: ललन सिंह ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर कहा, अच्छी बात है. ये जीतन राम मांझी की राय है. इसमें भला दिक्कत वाली क्या बात हो सकती है.

ललन सिंह का बड़ा बयान

Lalan Singh on Mokama Firing: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पटना में थे तो उन्होंने बिहार के कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने दिल्ली चुनाव, मोकामा फायरिंग, नीतीश कुमार को भारत रत्न और मुख्यमंत्री के थके होने को लेकर विपक्ष खासतौर से तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब दिया. ललन सिंह ने कहा, दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी का खाता बंद होने वाला है. आम आदमी पार्टी ने इतने दिनों तक दिल्लीवासियों को कष्ट में रखा.

उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के लोगों का वोट लेते रहे पर उनके रहने की कॉलोनियों को जाकर देख सकते हैं. उन इलाकों में कमर तक पानी भर जाता है. अब बताइए इन लोगों ने क्या काम किया, ये लोग काम नहीं बल्कि बात और केवल माल बनाते हैं. 

मोकामा गैंगवार मामले में विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा, विपक्ष के लोगों का हम जवाब कहीं देते हैं.? यही धंधा हमलोग करते हैं? ये धंधा विपक्ष के लोगों का है, ये सब वही लोग करते हैं. हम इन सब मामलों में नहीं रहते.

यह भी पढ़ें:फादर आफ क्राइम हैं लालू, दिलीप जायसवाल के बयान पर RJD ने कहा, ग्रैंड फादर भाजपा में

तेजस्वी यादव की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टायर्ड और इनएक्टिव करार दिए जाने पर ललन सिंह ने कहा, तेजस्वी यादव जी अपना काम करते रहें. नीतीश कुमार जी 20 साल शासन करके भी जिला-जिला घूम रहे हैं. छूटा हुआ विकास कार्य काम पूरा कर रहे हैं.  नीतीश जी काम करते हैं और विपक्षी सिर्फ बात बनाते हैं.

यह भी पढ़ें:बिहार को PM मित्र मेगा टेक्सटाइल योजना में नहीं मिली जगह,RJD ने गिरिराज सिंह को घेरा

इनपुट: शिवम कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news