Manmohan Singh Passes Away News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को गुरुवार रात गंभीर हालत में दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. बाद में अस्पताल ने उनके निधन की जानकारी दी.
Trending Photos
Manmohan Singh Passes Away: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (former PM Manmohan Singh) के निधन दुख व्यक्त किया है. सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन दुःखद. वह एक कुशल राजनेता और अर्थशास्त्री थे. उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को नयी दिशा मिली. डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना है.
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh Passes Away) का 26 दिसंबर, 2024 दिन बृहस्पतिवार को निधन हो गया. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-दिल्ली ने बताया कि 92 वर्षीय सिंह को आज शाम अचानक बेहोश होने के बाद गंभीर हालत में आपातकालीन विभाग लाया गया था. उन्हें गंभीर हालत में रात करीब साढ़े आठ बजे आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था.
एम्स-दिल्ली ने एक बुलेटिन में कहा कि 26 दिसंबर को उनका आयु संबंधी चिकित्सा उपचार जारी था और वह घर पर अचानक बेहोश हो गए. एम्स के बुलेटिन में कहा गया कि उन्हें घर पर तत्काल होश में लाने के प्रयास किए गए. उन्हें रात आठ बजकर छह मिनट पर दिल्ली-एम्स लाया गया. तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें होश में नहीं लाया जा सका और रात 9.51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें:'लालू यादव हाउस अरेस्ट, सुर्खियों में बने रहने के लिए ये सब', जदयू नेता का बड़ा दावा
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने भारत के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में वर्ष 2004 से 2014 तक 10 वर्षों तक देश का नेतृत्व किया. पिछले कुछ माह से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था. उनके परिवार में पत्नी गुरशरण कौर और तीन बेटियां हैं.
भाषा
यह भी पढ़ें:अब शिबू सोरेन को भारत्न देने की मांग, JMM नेता ने कहा- 'कौन क्या कहता है, इस पर...'
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!