Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘जंगल राज’ के आरोप पर किया तीखा पलटवार, कहा- चल रहा है ‘जनता राज’
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1343116

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘जंगल राज’ के आरोप पर किया तीखा पलटवार, कहा- चल रहा है ‘जनता राज’

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हुए है. नीतीश कुमार पर बार-बार लग रहे 'जंगलराज' के आरोपों पर तीखा पलटवार किया है.

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘जंगल राज’ के आरोप पर किया तीखा पलटवार, कहा- चल रहा है ‘जनता राज’

पटनाः Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हुए है. नीतीश कुमार पर बार-बार लग रहे 'जंगलराज' के आरोपों पर तीखा पलटवार किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि यहां ‘जंगल राज’ नहीं ‘जनता राज’ चल रहा है. उन्होंने कहा, ‘अगर यहां कोई घटना हुई है तो आप जरा बता दीजिए कि इस दुनिया में कोई देश या राज्य है, जहां पर कोई आपस में झंझट नहीं करता. कुछ अलग सोच वाले हैं और हम लोग काम करने वाले हैं. समाज के हर तबके को एकजुट करना हमारा दायित्व है.’ 

दिल्ली में सभी से हुई अच्छी मुलाकात
विपक्षी एकता पर दिल्ली के दौरे से लौटे नीतीश कुमार कल गया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां से पटना वापसी पर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में जिन लोगों से मुझे मिलना था, उन सभी से मुलाकात हुई. राहुल गांधी से भी बहुत अच्छी बातचीत हुई. सोनिया गांधी अभी देश से बाहर हैं, वे जब दिल्ली आ जाएगी तो हम उनसे मिलने जाएंगे. कांग्रेस के अलावा भाकपा, माकपा, भाकपा माले समेत अन्य पार्टियों के नेताओं से बात हुई. राजग से अलग होने का हमने जब निर्णय लिया तो अनेक दलों के नेताओं ने फोन किया था. सभी लोगों से अच्छी बातचीत हुई है.’ 

'हम प्रधानमंत्री पद का चेहरा नहीं हैं'
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि ‘बिहार में जब हम लोग भाजपा से अलग हुए तो सभी पार्टियां एक साथ हो गई और अब यहां विपक्ष में भाजपा अकेली पार्टी है.’ पश्चिम बंगाल और ओडिशा दौरे के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी से फोन पर बात हुई है. आगे जब बातचीत होगी तो हम मिलने जाएंगे.’ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, ‘वह (राहुल गांधी) अपनी पार्टी के काम में लगे हैं, यह खुशी की बात है. वह अपने ढंग से काम कर रहे हैं. दिल्ली में हमारी बातचीत लोकसभा चुनाव को लेकर हुई है. लोकसभा चुनाव के पहले विभिन्न राज्यों में लोग एकजुट होंगे तो बहुत अच्छा नतीजा आएगा. यह बात सब लोगों के समझ में आ गई है, ये बहुत अच्छी बात है.’ यह पूछे जाने पर कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर कौन चेहरा होगा, नीतीश ने कहा, ‘सब एकजुट होकर तय करेंगे कि प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा. हम प्रधानमंत्री पद का चेहरा नहीं हैं.’

(इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़े- पीएम मोदी ने किया कर्तव्य पथ का उद्घाटन, जानिए उनके संबोधन की खास बातें

Trending news