Bihar: आनंद मोहन परिवार सहित ज्वाइन करेंगे JDU? दिवाली तक ले सकते हैं निर्णय
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1917030

Bihar: आनंद मोहन परिवार सहित ज्वाइन करेंगे JDU? दिवाली तक ले सकते हैं निर्णय

Bihar Politics: बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन अपने पूरे परिवार के साथ नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ज्वाइन कर सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि दिवाली तक ये देखने को मिल सकता है.

फाइल फोटो

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में दल-बदल का खेल शुरू हो चुका है. राजनेता अब अपने-अपने नफा-नुकसान को देखते हुए पाला बदलने में लगे हैं. अभी तक जेडीयू के तमाम नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. खबरों के मुताबिक, बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन अपने पूरे परिवार के साथ नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ज्वाइन कर सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि आनंद मोहन, उनकी पत्नी लवली आनंद और छोटे बेटे अंशुमान राज जल्द ही जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो सकते हैं.

खबरों के मुताबिक, दिवाली के करीब ये फेरबदल देखने को मिल सकता है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. मनोज झा को लेकर आरजेडी के साथ उनका रिश्ता बड़ा तल्ख हो चुका है. इससे इस तरह की खबरों को और ज्यादा बल मिल रहा है. बता दें कि जेल से निकलने के बाद से ही आनंद मोहन बिहार की सियासत में काफी चर्चा में हैं. वो अपनी दूसरी पारी का आगाज करने की तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा के सहारे अपने राजपूत वोटबैंक को एकजुट करने का प्रयास किया था.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश को गांधी बताने वाले पोस्टर पर गिरिराज सिंह बोले यह चाटुकारिता का प्रकाष्ठा है

ठाकुर वाले विवाद पर आनंद मोहन ने मनोज झा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर मैं वहां होता तो मनोज झा की जुबान खींच लेता. इस मुद्दे पर काफी राजनीति देखने को मिली थी. बीजेपी के तमाम नेताओं ने आनंद मोहन का साथ दिया था, तो वहीं राजद अध्यक्ष लालू यादव मनोज झा के साथ खड़े नजर आए. जिसके बाद आनंद मोहन ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. तभी से उनके जेडीयू ज्वाइन करने की अटकले लगनी शुरू हो गई थीं. 

Trending news