ट्विटर पर टॉप ट्रेंड क्यों कर रहा है 'पटना जंक्शन'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1619876

ट्विटर पर टॉप ट्रेंड क्यों कर रहा है 'पटना जंक्शन'

'पटना जंक्शन' आज यानी मंगलवार को ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है. 'पटना जंक्शन' के टॉप ट्रेंड करने के ​पीछे कोई रॉकेट साइंस नहीं है, बल्कि यह 'छोटी सी बड़ी भूल' का नतीजा है. हुआ यूं कि सोमवार को पटना जंक्शन पर लगे टीवी स्क्रीन पर अचानक विज्ञापन के बदले अश्लील फिल्में चलने लगीं.

फाइल फोटो

'पटना जंक्शन' आज यानी मंगलवार को ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है. 'पटना जंक्शन' के टॉप ट्रेंड करने के ​पीछे कोई रॉकेट साइंस नहीं है, बल्कि यह 'छोटी सी बड़ी भूल' का नतीजा है. हुआ यूं कि सोमवार को पटना जंक्शन पर लगे टीवी स्क्रीन पर अचानक विज्ञापन के बदले अश्लील फिल्में चलने लगीं. जिस वक्त यह अश्लील फिल्म चली, उस समय प्लेटफॉर्म पर बच्चे और महिलाएं समेत हजारों लोग मौजूद थे. घटना सुबह साढ़े 9 की बताई जा रही है. 

अचानक अश्लील फिल्म चलने से यात्री शर्मसार हो गए और जीआरपी के अलावा आरपीएफ को इसकी सूचना दी गई. रेलवे पुलिस ने तत्काल संबंधित एजेंसी को फोन कर अश्लील फिल्म बंद करने को कहा. उसके बाद आला अफसरों को इस बात की सूचना दी गई. मंडल रेल प्रबंधक यानी डीआरएम ने घटना को गंभीरता से लिया और उनके आदेश पर दत्ता कम्युनिकेशन, उसके आपरेटर और स्टाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई. 

डीआरएम ने कहा कि एजेंसी पर जुर्माना भी लगाया जाएगा और उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा. मुकदमा दर्ज होने के बाद एजेंसी मालिक और स्टाफ को बुलाकर पूछताछ भी होनी है. बता दें कि पटना जंक्शन पर लगभग दस मिनट तक अश्लील फिल्म चलती रही. 

पटना जंक्शन पर इस तरह की घटना होने के बाद सोशल मीडिया में मीम्स की बाढ़ आ गई है. तरह तरह के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें पटना जंक्शन के अलावा इंडियन रेलवे के बारे में तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं. 

एक मीम में यूजर ने अपने पापा को संबोधित करते हुए लिखा है, पापा! पटना जंक्शन पर टीसी बनकर खुश रहूंगा. 

एक अन्य यात्री ने मीम शेयर करते हुए लिखा है— चलो भाई प्लेटफॉर्म नंबर 10 चलते हैं. बता दें कि प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर यह घटना हुई थी. 

एक अन्य मीम में दिखाया जा रहा है कि एक ट्रेन पटना जंक्शन पर आकर रुकी है और अंदर से यात्री खुशी से पूछ रहे हैं- पटना जंक्शन आ गया क्या. 

Trending news