Tulsi Vivah 2023: तुलसी विवाह का आयोजन 24 नवंबर को हो रहा है. पंचांग के अनुसार इसका शुभ मुहूर्त रात 9 बजकर 1 मिनट से शुरू होकर अगले दिन शाम 7 बजकर 6 मिनट तक रहेगा.
Trending Photos
Tulsi Vivah 2023: हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह मनाया जाता है और इस वर्ष यह पर्व 24 नवंबर को है. इस दिन देवउठनी एकादशी भी है, जिस पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. ज्योतिषियों के अनुसार इस दिन विभिन्न शुभ योग बन रहे हैं, जो भगवान की कृपा और अक्षय फल को प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं.
शुभ मुहूर्त
तुलसी विवाह का आयोजन 24 नवंबर को हो रहा है. पंचांग के अनुसार इसका शुभ मुहूर्त रात 9 बजकर 1 मिनट से शुरू होकर अगले दिन शाम 7 बजकर 6 मिनट तक रहेगा.
सिद्धि योग
तुलसी विवाह के दिन सुबह 9 बजकर 5 मिनट तक सिद्धि योग बनेगा, जो शुभ कार्यों के लिए अनुकूल है. इसके बाद व्यतिपात योग है, जिसमें शुभ कार्य करने से बचना चाहिए.
सर्वार्थ सिद्धि योग
तुलसी विवाह के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग है, जिसमें सभी प्रकार के शुभ कार्य किए जा सकते हैं. इसमें कार्य करने से विशेष फल प्राप्त हो सकता है और कार्य की शुरुआत करने के लिए श्रीगणेश की पूजा की जा सकती है.
अमृत सिद्धि योग
तुलसी विवाह के दिन सुबह 6 बजकर 51 मिनट से लेकर संध्याकाल 4 बजकर 1 मिनट तक अमृत सिद्धि योग है, जो बहुत शुभ माना जाता है.
Disclaimer : ध्यान दें कि इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल सूचना प्रदान करना है और इसका उपयोग करने पर आपकी जिम्मेदारी रहेगी. कृपया ध्यानपूर्वक इसे सूचना के रूप में ही लें और अपनी विशेषज्ञ या पंडित से परामर्श करें.
ये भी पढ़िए- Diwali 2023 Puja Muhurat: दिवाली पर ज्योतिषी से जानें घर और ऑफिस में पूजा का शुभ समय