Asia Cup 2022: सूर्यकुमार यादव के 'तूफान' में उड़ा हॉन्ग कॉन्ग, एक ओवर में लगाए इतने छक्के
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1329374

Asia Cup 2022: सूर्यकुमार यादव के 'तूफान' में उड़ा हॉन्ग कॉन्ग, एक ओवर में लगाए इतने छक्के

Asia Cup 2022: बुधवार को खेले गए एशिया कप 2022 के चौथे मैच में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हरा दिया.

Asia Cup 2022: सूर्यकुमार यादव के 'तूफान' में उड़ा हॉन्ग कॉन्ग, एक ओवर में लगाए इतने छक्के

पटना:Asia Cup 2022: बुधवार को खेले गए एशिया कप 2022 के चौथे मैच में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हरा दिया. भारत के लिए इस मैच सूर्यकुमार यादव ने नाबाद  68 और विराट कोहली ने नाबाद  59 रन बनाए.  एशिया कप 2022 के ग्रुप A में खेले गए दूसरा मैच जीतने के साथ ही भारत ने अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है.  इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 192 रन बनाए. 

68 रनों की धमाकेदार पारी
भारत की तरफ से इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले से ऐसा कत्लेआम मचाया कि जिसे देख पूरी दुनिया दंग रह गई. सूर्यकुमार यादव ने अपनी कातिलाना बल्लेबाजी से हॉन्ग कॉन्ग के सभी गेंदबाजों को धो डाला. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 26 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी 68 रनों की धमाकेदार पारी में सूर्यकुमार यादव ने 6 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए.  इस दौरान सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 261.54 रहा है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव ने 'नचनिया कारन' पत्नि को छोड़ा ! वायरल हुआ वीडियो

सूर्यकुमार नें लगातार 3 छक्के लगाए
भारतीय पारी की 13 वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने शुरुआत से  हॉन्ग कॉन्ग के गेंदबाजों को अपने निशाने पर रखा. सूर्यकुमार की विस्फोटक पारी को देखकर उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे पूर्व कप्तान भी उनके फैन हो गए. भारतीय पारी समाप्त होने के बाद विराट कोहली ने सिर झुकाकर उनका अभिवादन किया. सूर्यकुमार यादव की पारी का सबसे जबरदस्त पल पारी के 20वें ओवर में आया. भारतीय पारी के 20वें ओवर में सूर्यकुमार नें लगातार 3 छक्के लगाए. इसके आखिरी ओवर में उन्होंने कुल 26 रन बनाए. उनकी इस पारी के साथ ही टीम इंडिया के लिए अब नंबर 4 बल्लेबाज की टेंशन दूर होती दिख रही है, क्योंकि सूर्यकुमार यादव के रूप में भारत को नया नंबर-4 बल्लेबाज भी मिल गया है. तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब भारत के कप्तान रोहित शर्मा के फेवरेट बन चुके हैं.

Trending news