गांधी मैदान में BPSC अभ्यर्थियों का सत्याग्रह जारी, छात्र संसद में शामिल होंगे प्रशांत किशोर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2579264

गांधी मैदान में BPSC अभ्यर्थियों का सत्याग्रह जारी, छात्र संसद में शामिल होंगे प्रशांत किशोर

Bihar News: बीपीएससी अभ्यर्थियों का सत्याग्रह लगातार जारी है. आज गांधी मैदान में एक छात्र संसद का आयोजन किया गया है, जिसमें हजारों अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. इस आयोजन में प्रशांत किशोर भी शामिल होंगे और अभ्यर्थियों का समर्थन करेंगे.

 

गांधी मैदान में BPSC अभ्यर्थियों का सत्याग्रह जारी, छात्र संसद में शामिल होंगे प्रशांत किशोर

पटना: बीपीएससी अभ्यर्थियों का सत्याग्रह गांधी मैदान में लगातार जारी है. आज बीपीएससी के अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान में छात्र संसद का आयोजन किया है, जिसमें हजारों अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. इस आयोजन में प्रशांत किशोर भी शामिल होंगे, जो अभ्यर्थियों के समर्थन में आकर अपना समर्थन देंगे. हालांकि, जिला प्रशासन ने इस आयोजन की अनुमति नहीं दी है. इसके बावजूद अभ्यर्थी गांधी मैदान में जाने का संकल्प ले चुके हैं और उनका कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे.

जानकारी के अनुसार आज सुबह से ही गर्दनीबाग धरना स्थल पर अभ्यर्थी 'रघुपति राघव राजा राम' का भजन गाकर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का मानना है कि उन्हें न्याय और अधिकार की मांग के लिए गांधी मैदान पहुंचने का पूरा हक है. हालांकि प्रशासन ने इस प्रदर्शन को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं, फिर भी हजारों की संख्या में अभ्यर्थी गांधी मैदान पहुंचने की तैयारी में हैं. साथ ही छात्र संसद के आयोजन में शामिल होने के लिए बिहार के विभिन्न हिस्सों से अभ्यर्थी पटना पहुंचे हैं. उनका कहना है कि अगर प्रशासन शांतिपूर्ण प्रदर्शन को स्वीकार नहीं करता है, तो वे मजबूरन अपनी आवाज बुलंद करेंगे. प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि अगर किसी भी तरह की अशांति हुई, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.

प्रशांत किशोर ने इस आयोजन के लिए अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा है कि यह आंदोलन बिहार के युवाओं के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने इस मौके पर प्रशासन से अपील की कि वे अभ्यर्थियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को बाधित न करें. उनका कहना है कि यह प्रदर्शन बिहार के युवाओं की आवाज है, और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. हालांकि प्रशासन की सख्ती के बावजूद अभ्यर्थी गांधी मैदान पहुंचने की पूरी तैयारी कर चुके हैं और अब यह देखना होगा कि प्रशासन और अभ्यर्थियों के बीच इस मुद्दे पर क्या समझौता होता है.

इनपुट- निषेद कुमार

ये भी पढ़िए-  वो आए, खाना खाया और फिर चाकूबाजी कर दी, रिसेप्शन पार्टी में MP-MLA भी थे मौजूद

Trending news