Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2582885
photoDetails0hindi

New Year Traveling Place: नए साल के जश्न के लिए बेतिया तैयार, केवल वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में 1 लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना

Bihar New Year Travel Place: नव वर्ष के आगमन पर जिला में तीन लाख से अधिक पर्यटको की पहुंचने की संभावना है. सिर्फ वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में एक लाख से अधिक पर्यटकों के पहुंचने को लेकर तैयारी की गई है. 

1/5

बेतिया: Bettiah News: बिहार के बेतिया से अच्छी खबर है. जहां नव वर्ष के आगमन पर जिला में तीन लाख से अधिक पर्यटको की पहुंचने की संभावना है. सिर्फ वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में एक लाख से अधिक पर्यटकों के पहुंचने को लेकर तैयारी की गई है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के तीन पर्यटन केंद्र पर पूरी तैयारी की गई है. 

2/5

टाइगर रिजर्व के वाल्मीकि नगर मंगुराहा वन क्षेत्र में सभी कमरे बुक हो गए हैं. यहां पर नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया गया है. सफारी के लिए सभी सफारी गाड़ी ऑनलाइन ऑफलाइन बुक कर लिया गया है. इसके अलावा अमवा मन भीखनाथोडी नंदनगढ़ उदयपुर जंगल गोवर्धना भितिहरवा आश्रम पर पूरी तैयारी की गई है. पर्यटकों की सुरक्षा और उनके सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है. अबकी बार लाखों पर्यटक पश्चिम चंपारण में आने वाले हैं. राज्य से अलग-अलग जिलों से लेकर यूपी के कुशीनगर और गोरखपुर तक के पर्यटन अबकी बार चंपारण में आने वाले हैं. 

3/5

नेपाल से भी बड़ी संख्या में पर्यटक जिला में आने वाले हैं. यही नहीं हाई कोर्ट के न्यायाधीश मंत्री और कई विभागों के प्रधान सचिव भी बड़ी संख्या में आने वाले हैं. ऐसे में सभी विभागों के अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. जिला में यह पहली बार है जहां पर नववर्ष के आगमन पर सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. डीएम दिनेश कुमार राय ने यह निर्देश जारी किया है.

4/5

पर्यटक अबकी बार वाल्मीकिनगर में वादिया कश्मीर का आनंद उठाएंगे, बोटिंग करेंगे. जंगल सफारी करेंगे तो वहीं मंगुराहा वन क्षेत्र में बाघ का दीदार करेंगे. प्रकृति के गोद में पर्यटक अबकी बार भ्रमण करेंगे. सिर्फ वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में एक लाख से अधिक पर्यटकों के लिए तैयारी की गई है. 

5/5

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉक्टर नेशामणी ने बताया है कि अबकी बार रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों की आने की संभावना है. जिसको लेकर वीटीआर के तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. वहीं पर्यटक अमवामन में गोवा का लुफ्त उठाएंगे. यहां पर पर्यटक पैरासेलिंग से लेकर बोटिंग का आनंद उठाएंगे. (इनपुट- धनंजय द्विवेदी)