Road Accident: कार का टायर फटने से दर्दनाक हादसा, एक युवक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1608397

Road Accident: कार का टायर फटने से दर्दनाक हादसा, एक युवक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

युवक यूपी से अपनी बहन के ससुराल सीवान कार से कलेवा लेकर जा रहा था, इसी दौरान हादसे में उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया. 

Road Accident: कार का टायर फटने से दर्दनाक हादसा, एक युवक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

सीवान: सीवान में सोमवार को कार का टायर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में एक युवकी की मौत हो गई. वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को मैरवा रेफरल अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

क्या है पूरा मामला
युवक यूपी से अपनी बहन के ससुराल सीवान कार से कलेवा लेकर जा रहा था, इसी दौरान हादसे में उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया. कार में सवार सभी लोग यूपी के रहने वाले हैं. घटना आसांव थाना क्षेत्र के मनिया गांव के समीप की है. मृतक की पहचान यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र के इंगुरी सराय गांव के विनोद कुशवाहा के 25 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुशवाहा के रूप में हुई है.

11 मार्च की हुई थी बहन की शादी
बताया जा रहा है कि 11 मार्च को मृतक प्रिंस की बहन की शादी हुई थी. शादी के बाद प्रिंस अपने परिवार के करीब आधा दर्जन सदस्यों के साथ कार पर सवार आसाव थाना क्षेत्र के मनिया गांव में अपनी बहन के ससुराल कलेवा लेकर जा रहा था. इसी दौरान अचानक बहन के घर के कुछ ही दूरी पर कर का चक्का ब्लास्ट करने से का गड्ढे में पलट गई. कार पलटने से कार में सवार प्रिंस की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं कार में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. 

पुलिस ने युवक का कराया पोस्टमार्टम 
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है.

इनपुट- अमित कुमार सिंह

ये भी पढ़िए-  BSEB Bihar Board 12th Result 2023 Live: जानें कब आएगा बिहार बोर्ड रिजल्ट, यहां पर करें चेक

Trending news