Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2579546
photoDetails0hindi

Bihar Temple: नए साल पर करें बिहार के इन प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिरों के दर्शन, कोने-कोने से आते हैं भक्त

Bihar Temple: नए साल के मौके पर कई लोग पिकनिक मनना का प्लान बनाते हैं. वहीं कई लोग नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन करके करते हैं. ऐसे में अगर आप भी नए साल के मौके पर बिहार में औऱ मंदिर जाने का प्लान बना रहा हैं तो आप बिहार के इन प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिरों में भगवान के दर्शन कर सकते हैं.

1/5

नए साल के मौके पर बिहार की राजधानी पटना में स्थित प्राचीन महावीर मंदिर में भी खूब भीड़ लगती है. इस मंदिर को लेकर लोगों में बहुत आस्था और श्रद्धा है. दूर-दूर से लोग यहां हनुमान भगवान के दर्शन के लिए आते हैं.

2/5

नए साल के पहले दिन आप गया जिले में फल्गु नदी के किनारे स्थित विष्णुपद मंदिर भी अपने परिवार के साथ जा सकते हैं. ये मंदिर अपनी भव्यता और वैभवता के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इस मंदिर का निर्माण ठोस चट्टाओं से किया गया है और भगवान विष्णु के 40 सेमी लंबे का पदचिह्न भी है. पदचिह्न में शंकम, चक्रम और गधम समेत 9 प्रतीक चिह्न बने हुए हैं.

3/5

नए साल पर आप सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली जानकी मंदिर भी जा सकते हैं. इस मंदिर के पास जानकी कुंड नाम का एक सरोवर भी है. ऐसा मान्यता है कि इस सरोवर में स्नान करने से संतान की प्राप्ति होती है.

 

4/5

नए साल पर आप बिहार के गया में स्थित महाबोधि मंदिर जाने का भी प्लान बना सकते है. निरंजना नदी के तट पर स्थित यह मंदिर बौद्ध धर्म के लोगों के लिए पवित्र स्थान माना जाता है. इस मंदिर में स्थित बोधि वृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी.

5/5

बिहार के पवित्र शहर गया में ही एक और प्रसिद्ध मंदिर है. नए साल पर आप गया में स्थित मंगला गौरी मंदिर जा सकते हैं. ये मंदिर को माता के 18 शक्तिपीठों में एक माना गया है. ऐसी मान्यता है कि इस स्थान पर माता सती के शरीर का एक अंगर गिरा था.