कौन हैं ‘ऑपरेशन मैन’ IPS रवि सिन्हा, जिनकी जन्मभूमि है बिहार, बनाए गए RAW के नए चीफ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1744829

कौन हैं ‘ऑपरेशन मैन’ IPS रवि सिन्हा, जिनकी जन्मभूमि है बिहार, बनाए गए RAW के नए चीफ

सामंत गोयल की जगह देश के नए RAW चीफ की जिम्मेदारी IPS रवि सिन्हा संभालेंगे. रवि सिन्हा का बिहार से गहरा नाता रहा है. भले ही इनकी कर्मभूमि छत्तीसगढ़ रही हो लेकिन उनकी जन्मभूमि बिहार है.

(फाइल फोटो)

New RAW Chief IPS Ravi Sinha: सामंत गोयल की जगह देश के नए RAW चीफ की जिम्मेदारी IPS रवि सिन्हा संभालेंगे. रवि सिन्हा का बिहार से गहरा नाता रहा है. भले ही इनकी कर्मभूमि छत्तीसगढ़ रही हो लेकिन उनकी जन्मभूमि बिहार है. भारतीय पुलिस सेवा में लंबे समय तक अपना योगदान देने वाले IPS रवि सिन्हा को ‘ऑपरेशन मैन’ के नाम से भी जाना जाता है. 

‘ऑपरेशन मैन’ IPS रवि सिन्हा को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) यानी भारत की खुफिया एजेंसी का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. 1988 के छत्तीसगढ़ कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रवि सिन्हा एक तेजतर्रार अधिकारी के तौर पर जाने जाते रहे हैं. आपको बता दें कि वह वर्तमान में मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में काम कर रहे हैं और उनकी अब दो साल के लिए रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी गई है. 

ये भी पढ़ें- घर में रूक गई है सबकि उन्नति तो इस दिशा में लगाएं मोर पंख, फिर देखें चमत्कार!

सामंत कुमार गोयल जो वर्तमान में रॉ के प्रमुख हैं उनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है. बता दें कि रवि सिन्हा सोमवार को भारत की खुफिया एजेंसी रॉव का प्रमुख नियुक्त किया गया है. इससे पहले सामंत कुमार गोयल जो इश विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे वह पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी रहे हैं. सामंत गोयल का रॉ चीफ के रूप में शानदार ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. बालाकोट का एयरस्ट्राइक उन्हीं के कार्यकाल में अंजाम तक पहुंचा वहीं जम्मू-कश्मीर से धारा 370 भी उन्हीं के समय में हटाया गया. 

अब बात करते हैं IPS रवि सिन्हा की तो बता दें कि बिहार के भोजपुर जिले में पैदा हुए रवि सिन्हा की उच्चतर पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से हुई है. वह 1988 में भारतीय पुलिस सेवा में आए तब उन्हें मध्य प्रदेश कैडर मिला लेकिन राज्य बंटवारे के बाद वह छत्तीसगढ़ चले गए. रवि सिन्हा अभी कैबिनेट सचिवालय में प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर जो स्पेशल सेक्रेटरी रैंक की पोस्ट हैं उस पर पदासीन हैं. इस एजेंसी के बारे में बता दें कि इसकी सीधी रिपोर्टिंग प्रधानमंत्री के पास होती है. 

रवि सिन्हा को पूर्वोत्तर, जम्मू-कश्मीर और लेफ्ट विंग टेरर जैसे मुद्दों की सूक्ष्म समझ रखने वाले अधिकारी के तौर पर जाना जाता है और इस समय सरकार की प्रमुखता भी देश के यही क्षेत्र हैं जहां सरकार की पैनी नजर है. ताकि देश की सुरक्षा पर किसी तरह का खतरा ना मडराने पाए. बता दें कि सूचनाओं को इकट्ठा करने और साथ ही मॉडर्न तकनीक के इस्तेमाल से लेकर ऑपरेशन को सही तरीके से चलाने के लिए रवि सिन्हा को खास पहचाना जाता है.

Trending news