Bihar Politics: पटना में बीजेपी की अहम बैठक, 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव पर फोकस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2540410

Bihar Politics: पटना में बीजेपी की अहम बैठक, 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव पर फोकस

Bihar Politics: पटना में आयोजित बीजेपी की इस अहम बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना है. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट किया कि यह बैठक मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर है. 1 से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष चुने जाएंगे, इसके बाद जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होगी. हालांकि, इस प्रक्रिया को आगामी 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी का आधार माना जा रहा है.

Dilip Jaiswal

Bihar Politics News: पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आज बिहार बीजेपी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हो रही है. अगले साल यानी 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, और इस बैठक को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि पार्टी ने चुनावी तैयारियों की शुरुआत कर दी है. हालांकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट किया है कि इस बैठक का चुनाव से कोई सीधा संबंध नहीं है. 

 

मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर फोकस

दिलीप जायसवाल ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को अंतिम रूप देना है. उन्होंने कहा कि संगठन में बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक की नई नियुक्तियां होनी हैं. प्रखंड स्तर पर मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति का कार्य 1 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में सभी जिलों की कोर कमेटियों को बुलाया गया है. इनमें सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, और प्रदेश के अन्य पदाधिकारी शामिल हैं. कोर कमेटी मंडल अध्यक्षों के चयन की समीक्षा करेगी और अंतिम सूची को प्रकाशन के लिए भेजेगी.

 

चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं

आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर पूछे गए सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक नियुक्तियों को पूरा करना है. मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद 15 से 30 दिसंबर तक जिला अध्यक्षों का चयन किया जाएगा. भले ही इस बैठक को लेकर चुनावी तैयारियों की बात न की गई हो, लेकिन इसे 2025 के चुनावों के लिए संगठन को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है.

 

संगठन के विस्तार पर जोर

बीजेपी की यह तैयारियों चुनावी महापर्व को लेकर संगठन को मजबूती करने और बूथ स्तर से जिला स्तर तक नए नेतृत्व को स्थापित करने का प्रयास है. आगामी दिनों में संगठन की इन गतिविधियों के राजनीतिक असर पर नजर रहेगी.

 

ये भी पढें- Bihar CHO Exam: बिहार में एक और पेपर लीक! अब CHO परीक्षा हुई रद्द, जल्द जारी होगी नई तारीख

 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news