Daily Horoscope 20 November: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल रविवार है. रविवार को सूर्य देव की आराधना का विशेष दिन माना जाता है.
Trending Photos
पटनाः Daily Horoscope 20 November, Kal ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल रविवार है. रविवार को सूर्य देव की आराधना का विशेष दिन माना जाता है.
रविवार को सूर्य को तांबे के लोटे में जल में कुमकुम डालकर अर्घ्य देना चाहिए. इससे आपके जीवन में परिवर्तन आता है. प्रतिदिन सूर्य को अर्घ्य देने वाले के चेहरे पर तेज झलकती है. सूर्य को अर्घ्य देने का धार्मिक, ज्योतिष और वैज्ञानिक स्तर पर भी लाभप्रद है. वेदों में भी सूर्य देवता को सेहत, जीवन और शक्ति के देवता के तौर पर माना जाता है. सूर्य देवता को सभी ग्रहों का राजा बोला जाता है. सूर्य देवता को कलयुग में एकमात्र दृश्य देवता के तौर पर भी माना जाता है. अगर आप सूर्य देव की नियमित रूप से पूजा करेंगे, तो आपके जीवन में शांति और खुशहाली आएगी.
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
मेष राशि- कल रविवार है. आपका बदलाव का जो सिलसिला कई समय से चल रहा है, उसका प्रभाव आपके करियर और आय पर भी देखने को मिलेगा. नई संभावनाओं को तलाशने की जरूरत है.
आज क्या करें- रविवार के दिन हर समय भगवत् नाम का स्मरण करते रहे, इससे आपकी वाणी सुधरेगी.
आज क्या नहीं करें- रविवार के दिन अनर्गल वार्तालाप नहीं करें.
उपाय- रविवार के दिन मंगलकर्ता श्री हनुमान जी की आराधना करें. उनके दायें पैर का सिंदूर मस्तक पर धारण करें.
वृषभ राशि- रविवार के दिन विद्यार्थियों की पढ़ाई में परिणाम पक्ष में नहीं आएंगे. कार्य में कड़ी मेहनत के बावजूद परिणाम सुखद नहीं मिलने से मूड ऑफ रहेगा.
आज क्या करें- रविवार के दिन चित्त को प्रसन्न रखें.
आज क्या नहीं करें- रविवार के दिन आप अपने आप को अकेला महसूस नहीं करें.
उपाय- रविवार के दिन श्री दुर्गा मां को चुनरी ओढ़ाएं.
मिथुन राशि- रविवार के दिन सामाजिक या पारिवारिक मामलों में या सर्कल में सम्मान और स्टेटस के मामले में आप सबसे ऊपर रहेंगे. ससुराल पक्ष में कोई शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.
आज क्या करें- रविवार के दिन बड़ी जिम्मेदारी को जवाबदारी से निभाएं.
आज क्या नहीं करें- रविवार के दिन आप क्रोध या आवेश में नहीं आए.
उपाय- रविवार के दिन हरी वस्तुओं का दान करें और साथ ही गाय को पालक खिलाएं.
कर्क राशि- रविवार के दिन आप अपने आप में मस्त रहेंगे, साथ ही आप दूसरों की मदद भी करेंगे. आज आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा.
आज क्या करें- रविवार के दिन यात्रा से लाभ मिलेगा और अतः यात्रा करें.
आज क्या नहीं करें- रविवार के दिन व्यापार में ज्यादा पैसों का निवेश नहीं करें.
उपाय- रविवार के दिन आप जरूरतमंद की मदद करें या भूखे को भोजन खिलाएं.
सिंह राशि- रविवार के दिन की शुरुआत सही नहीं है. सारे कार्य खटाई में पड़ सकते है. व्यर्थ के खर्चों में धन हानि हो सकती है.
आज क्या करें- रविवार के दिन कोई भी फैसला लेने से पहले बड़ों की राय या मशविरा लें.
आज क्या नहीं करें- रविवार के दिन छोटी-मोटी परेशानी से घबराएं नहीं.
उपाय- रविवार के दिन कार्य पर जाने से पूर्व तुलसी का पत्ता मुंह में रखकर जाएं.
कन्या राशि- रविवार के दिन सरकारी कामकाज गति पकड़ेंगे. आपको नौकरी में महंगाई भत्ता या बोनस मिलेगा. प्राईवेट जॉब वालों की तनख्वाह में बढ़ोतरी होगी.
आज क्या करें- रविवार के दिन मन को शांत रखें और मेडिटेशन करें.
आज क्या नहीं करें- रविवार के दिन संदिग्ध लोगों से नजदीकी ना बढ़ाएं.
उपाय- रविवार के दिन कुत्ते या बिल्ली को दूध पिलाएं.