BPSC Student Protest: बीपीएससी अभ्यर्थी आज रात करेंगे इंतजार, नहीं सुनने पर कल करेंगे किसी भी कीमत पर मार्च
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2577374

BPSC Student Protest: बीपीएससी अभ्यर्थी आज रात करेंगे इंतजार, नहीं सुनने पर कल करेंगे किसी भी कीमत पर मार्च

BPSC Student Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों ने आज 27 दिसंबर को कहा कि वे सभी आज रात भर इंतजार करेंगे और अगर कोई सकारात्मक खबर नहीं मिलती है तो कल 28 दिसंबर दिन शनिवार को मार्च करेंगे. 

BPSC Student Protest: बीपीएससी अभ्यर्थी आज रात करेंगे इंतजार, नहीं सुनने पर कल करेंगे किसी भी कीमत पर मार्च

पटनाः BPSC Student Protest: बिहार की राजधानी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों की विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. आज 10वें दिन भी अभ्यर्थी धरने पर पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरने पर बैठे हुए हैं और परीक्षा रद्द करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र की आत्महत्या के बाद से अभ्यर्थियों का विरोध और ज्यादा आक्रोशित हो गया है. 

इसी के चलते बीपीएससी अभ्यर्थियों ने आज 27 दिसंबर को कहा कि वे सभी आज रात भर इंतजार करेंगे और अगर कोई सकारात्मक खबर नहीं मिलती है तो कल 28 दिसंबर दिन शनिवार को मार्च करेंगे. अभ्यर्थियों ने कहा कि उम्मीद है कि कल सुबह तक बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से कोई सकारात्मक खबर मिले. यदि समाधान नहीं होता है तो कल किसी भी कीमत पर हम सब मार्च करेंगे. 

यह भी पढ़ें- BPSC अभ्यर्थियों के लिए खान सर बेच देंगे किडनी, चंदा करने की बात क्यों कही?

अभ्यर्थियों ने आगे बताया कि सीएम हाउस, DGP ऑफिस में डेलिगेशन ने जाकर ज्ञापन दिया है. बता दें कि बीते 10 दिनों से हजारों अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर धरने बैठे हुए है. सभी अभ्यर्थी री-एग्जाम की मांग कर रहे है. 

वहीं प्रदर्शन कर रहे इन हजारों अभ्यर्थियों को पटना के फेमस खान सर, चर्चित शिक्षक गुरु रहमान और जन सुराज के संयोजक और पूर्व में चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर का भी पूरा समर्थन है. वहीं इन छात्रों को भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थी जो हमारे परिवार के छोटे भाई बहन अपनी कुछ मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. उनको भड़काने कुछ बाहरी कुछ शिक्षा के दुकानदार वहां पर गए थे. तथाकथित कुछ कोचिंग संचालक वहां गए थे. छात्रों ने उनके साथ जो किया बिल्कुल ठीक किया.

बीपीएससी के एग्जामिनेशन कंट्रोलर राजेश कुमार सिंह ने कहा कि निराधार बातों को लेकर बच्चे धरना प्रदर्शन कर रहें हैं. जबकि उनके आरोपों में कहीं कोई सत्यता नहीं है. उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने में मेंस की परीक्षा संभावित है. जबकि पटना के बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा का दिन भी निर्धारित है. लिहाजा समय जाया न करें और अभ्यर्थी तैयारी में जुट जाए. 
इनपुट- निषेद कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news