Bihar New District: क्या विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को मिलेगा नया जिला? इस शहर का नाम सबसे आगे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2459450

Bihar New District: क्या विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को मिलेगा नया जिला? इस शहर का नाम सबसे आगे

Bihar New District: बिहार में अगने साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ये संभावना जताई जा रही है कि बगहा को नया राजस्व जिला बनाया जा सकता है.

बिहार का नया जिला

पटना: बिहार में कुछ नए जिले बनाने की मांग काई सालों से की जा रही है. कई बार इसको लेकर लोगों ने आंदोलन भी किया लेकिन अब तब इस मामले में कोई बात नहीं बन पाई है. ऐसे में 2025 में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ये माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार इससे पहले बिहार में कुछ नए जिले बना सकते हैं. इस बात के संकेत तब मिले थे जब बीते दिनों उन्होंने बगहा में कन्वेशन सेंटर के लोकार्पण के दौरान इसे जिला बनाने का आश्वासन दिया है. नीतीश कुमार से मिल आश्वासन के ये उम्मीद जताई जा रही है कि बगहा को जिला बनाने का 29 सालों का इंतजार जल्द ही खत्म होगा औऱ बगहा को भी राजस्व जिला का दर्जा मिल जाएगा.

बता दें कि तब वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने कहा था कि बगहा को अप्रैल 2025 तक हर हाल में राजस्व जिला बना दिया जाएगा. बगहा को जिला बनाने के लिए विभागीय तैयारी भी शुरू हो गई है. बता दें कि वर्ष 1996 में नरकटिया दोन नरसंहार के बाद बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने बगहा को पुलिस जिला बनाया था. जिसके बाद से ही हर बार चुनाव में ये मांग उठती रही है कि बगहा को राजस्व जिला बनाया जाए. ऐसे में माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार मास्टर कार्ड खेला है. बता दे ंकि बगहा के अलावा पटना, मधुबनी, भागलपुर, रोहतास में भी काफी दिनों से नया जिला बनाने की मांग हो रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar Flood: नेपाल के पानी से बिहार में हर साल क्यों आता है जलप्रलय? जानें क्या है रोकने का उपाए

बता दें कि फिलहाल बगहा के लोगों को फिलहाल जिला मुख्यालय बेतिया जाने के लिए 65 किलोमीटकर की दूरी तय करनी होती है. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले बगहा को नया जिला का दर्जा दे दिया जाता है तो नीतीश कुमार को चुनाव में इसका बड़ा फायदा हो सकता है. बता दें कि बिहार में फिलहाल 38 जिले हैं. वहीं 20 अगस्त 2001 को राबड़ी देवी के शासनकाल में अरवल को आखिरी नया जिला बनाया गया था. इस बीच नीतीश कुमार के आश्वासन के बाद अब लोगों में उम्मीद जगी है. 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news