Jairam Viplav on Rahul-Tejashwi: जयराम विप्लव ने कहा कि पीएम मोदी जी ने जिस स्पीड और स्केल पर डेवलपमेंट का काम किया है, वो जनता महसूस करती है.
बीजेपी मुद्दों पर बात करती है.
Trending Photos
Jairam Viplav: लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इन दिनों पीएम मोदी पर सबसे ज्यादा निशाना साध रहे हैं. विपक्ष के ये दोनों नेता पीएम मोदी पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने कोई विकास का काम नहीं किया है. इन सबके बीच बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को मोदी के विकास की वर्णमाला याद कराया.
बीजेपी प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कहा कि राहुल और तेजस्वी दोनों ध्यान से सुनिए और रट्टा मार लीजिए. पीएम मोदी ने कैसे देश का विकास किया है. इसकी एक वर्णमाला बनाई है.
अ से 'अर्थव्यवस्था मोदी सरकार ने भारत को पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया'.
म से 'महंगाई' पर नियंत्रण 5 प्रतिशत से कम रखा पूरे दस साल.
ग से 'गरीबी' से मोदी जी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला.
व से 'विकास', 100 लाख इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश, सड़क बिजली , नल जल , डिजिटल इंडिया एयरपोर्ट, एम्स, यूनिवर्सिटी , कॉलेज , अंतरिक्ष से समुद्र तक विकास ही विकास.
क से 'किसान' सम्मान निधि और डेढ़ गुना MSP.
प से 'पढ़ाई', नई शिक्षा नीति लागू हुई , 400 नई यूनिवर्सिटी और 7000 कॉलेज और 300 मेडिकल कॉलेज बने.
र से 'रोजगार', 18 लाख केंद्र सरकार की नौकरी दी गई ,16 करोड़ अन्य नौकरी का प्रमाण है इनके सक्रिय पीएफ अकाउंट्स, 41 करोड़ मुद्रा लोन मिला , स्वनिधि और पीएम विश्वकर्मा योजना से युवाओं को स्वरोजगार मिला है.
यह भी पढ़ें:‘जहां से कभी इंदिरा गांधी और नेहरू...’ सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर कसा तंज
बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट जयराम विप्लव ने कहा कि पीएम मोदी जी ने जिस स्पीड और स्केल पर डेवलपमेंट का काम किया है, वो जनता महसूस करती है.
बीजेपी मुद्दों पर बात करती है, जबकि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सफेद झूठ बोलकर भ्रम फैलाते हैं.
यह भी पढ़ें:किन्नर सुनैना सिंह ने किया नामांकन, बोलीं- 'मेरी किस्मत जनता के हाथ'