Lakhisarai News: बिहार की लखीसराय साइबर थाना पुलिस ने कार खरीदने के फॉड के मामले में एक महिला समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार साइबर फ्रॉड को पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
Trending Photos
लखीसराय: Lakhisarai News: साइबर थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड मामले में एक महिला समेत एक व्यक्ति को जमुई जिले के बलिया थाना क्षेत्र के महू गांव गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों की पहचान रूबी देवी और रिंकू मंडल उर्फ जलेश्वर मंडल के रूप में की गई है. दोनों गिरफ्तार साइबर फ्रॉड को पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
एसपी अजय कुमार ने बताया कि 30 अक्टूबर को साइबर अपराध रिपोर्टिंग टोल फ्री नंबर 1930 पर सूचना के माध्यम से शिकायत मिली थी कि पिपरिया निवासी अजीत कुमार को अज्ञात नंबर से फोन आया कि नीलाम हुई गाड़ियों का सेलिंग एजेंट हूं और सस्ते कीमत पर गाड़ी देने की बात बताई गई।जिसके बाद अजीत कुमार को फोर्ड एंडेवर कार खरीदने के तीन किस्त में कुल आठ लाख सत्तर हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया गया. जिसके बाद साइबर डीएसपी सुमित्रा कुमारी के नेतृत्व में जब टीम अनुसंधान किया तो पता चला कि ठगी की राशि बंधन बैंक शाखा, झाझा रूबी देवी के खाता में गया है और इन्हीं लोगों के द्वारा बैंक से पैसा निकाला गया.
जब गिरफ्तार दोनों से पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि बलराम कुमार के कहने पर अपने खाता में पैसा मंगवाई. उसके बदले बीस हजार रूपया गिरफ्तार रूबी देवी को दिया गया था. पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर रूबी देवी एवं पति रिंकू मंडल उर्फ जलेश्वर मंडल को जेल भेज दिया है. इसके साथ ही अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.
इनपुट- राज किशोर मधुकर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!