Katihar News: 2024 जाते-जाते डर दे गया! भेड़िये के आतंक से सहमे कटिहार वासी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2582954

Katihar News: 2024 जाते-जाते डर दे गया! भेड़िये के आतंक से सहमे कटिहार वासी

Katihar Latest News: कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के कन्हरिया कुशहा दियारा में भेड़िए को लोगों ने मार गिराया. यहां एक आदमखोर भेड़िए ने 12 साल के बच्चे जाकिर हुसैन पर हमला कर दिया था. इसके बाद लोगों ने भेड़िए को ढेर कर दिया.

कटिहार में ग्रामीणों ने किया भेड़िये को ढेर(File Photo)

Katihar News: कटिहार जिले में भेड़िए का आतंक देखने को मिला. जिलेवासी आदमखोर भेड़िए के डर से सहम गए हैं. स्थानीय लोगों में इस आदमखोर जानवर का इतना खौफ हो गया है कि घर से लोग बहुत कम निकलने की कोशिश करते हैं. जो भी बाहर निकला है, वह पूरी तरह से सतर्क हो कर जाता है. हालांकि, ग्रामीणों ने साहस दिखाया और एक आदमखोर भेड़िए को ढेर कर दिया.

मामला आजमनगर थाना क्षेत्र के कन्हरिया कुशहा दियारा का है. यहां एक आदमखोर भेड़िए ने एक 12 साल के बच्चे जाकिर हुसैन पर अटैक कर दिया. जब भेड़िए ने बच्चे पर हमला किया तो वह चिल्लाने लगा और उसकी आवाज सुनकर पास के खेत में काम कर रहे एक किसान ने बचाने की कोशिश की. मगर, भेड़िए ने उन पर भी हमला कर लिया. किसान की आवाज सुनकर कई लोग वहां पहुंचे गए. इसके बाद आदमखोर भेड़िए को ढेर कर दिया.

भेड़िए जब भागने लगा तब स्थानीय लोगों ने उसे दौड़ाकर घेर लिया और लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार गिराया. स्थानीय लोगों के अनुसार, भेड़िए बहुत ही खतरनाक तरीक से लोगों पर हमले कर रहा था. उसके खौफ से लोग बहुत परेशान थे.

 

भेड़िए के अटैक से ये लोग घायल

भेड़िए के हमले से 12 साल का जाकिर आलम, 40 साल के हैदर अली और 30 साल के नूरुद्दीन घायल हो गए. सभी घायलों का आजमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों ने इन सभी घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.

यह भी पढ़ें:2 महीने में 4 सीएसपी और पाकुड़ के केंद्र से लूट, पुलिस ने बिछाया जाल फंस गए 3 लूटेरे

बताया जाता है कि कटिहार के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के अन्य खेत-खलिहानों में आए दिन भेड़िया देखा जाता है. ये अक्सर अकेले बच्चे और आदमी को देखकर अटैक कर देते है. जिससे कई लोग आए दिन इनके हमले में घायल होते रहते हैं.

यह भी पढ़ें:Dumka: बीजेपी नेता मंडल मुर्मू का गला काटने पर इनाम देने की घोषणा करने वाला धरा गया

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news