Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में डाक पार्सल वैन से 15 लाख रुपये की शराब बरामद हुई है. दिल्ली नंबर ट्रक पर हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले कर तस्कर आए थे. उत्पाद विभाग की छापेमारी देख कारोबारी फरार हो गए.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: Muzaffarpur News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद भी शराब तस्कर शराब का कारोबार करने के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग से लुकाछिपी का खेल खेल रहे हैं, लेकिन उत्पाद विभाग भी छोड़ने के मूड में नहीं है और उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली नंबर के डाक पार्सल वैन से 15 लाख रुपए की शराब को बरामद किया है.
हरियाणा से मुजफ्फरपुर ला रहे थे शराब
शराब तस्करों ने कोरियर अंदाज में शराब को पैक करके हरियाणा से मुजफ्फरपुर लाए थे, लेकिन उत्पाद विभाग ने तस्करी का पता लगाकर शराब कारोबार के इस खेल का पर्दाफाश कर दिया. हालांकि उत्पाद विभाग की टीम की छापामारी को देखकर ट्रक पर सवार कारोबारी भागने में सफल हो गए. वहीं उत्पाद विभाग की टीम कार्रवाई को चिन्हित करते हुए गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: एक स्कॉर्पियो कार से 30 किलो गांजा बरामद, लगभग 5 लाख रुपये बाजार कीमत, ड्राइवर मौके से फरार
वैन के ड्राइवर और खलासी भागने में सफल
उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि काटी थाना क्षेत्र के अमरदीप पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवा रहे एक दिल्ली के DL 1LY 9728 नंबर के पार्सल वैन से 115 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया गया है. जांच के दौरान वैन के ड्राइवर और खलासी भागने में सफल रहे. सभी कार्टन को तस्करों ने कोरियर वाले अंदाज में पैक किया हुआ था. शराब को हरियाणा से मुजफ्फरपुर लाया गया था. उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुट गई है.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!