CM Nitish Kumar Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों राज्य में प्रगति यात्रा पर हैं. बताया जा रहा है कि इस यात्रा के तहत 28 जनवरी 2025 (दिन- मंगलवार) को कटिहार में होंगे. ऐसे में सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.
Trending Photos
CM Nitish Kumar Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों राज्य में प्रगति यात्रा पर हैं. बताया जा रहा है कि इस यात्रा के तहत 28 जनवरी 2025 (दिन- मंगलवार) को कटिहार में होंगे. ऐसे में सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सुरक्षा व्यवस्था लेकर डीआईजी पूर्णिया प्रमोद कुमार मंडल खुद मोर्चा सभाले हुए हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा है कि 'सीएम के प्रगति यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था ऐसी रहेगी कि परिंदा भी पर न मार सके'. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के रामपुर आगमन को लेकर डीआईजी पूर्णियाँ ने आगमन स्थल का भी जायजा लिया है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो, इसको देखते हुए अधिकारी को कई दिशा निर्देश भी दिए हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार से पद्म पुरस्कार के लिए सात विभूतियां का चयन, सीएम नीतीश ने दी बधाई
जानकारी के मुताबिक, डीआईजी पूर्णिया ने सबसे पहले उस हेलीपैड का जायजा लिया जहां सीएम नीतीश कुमार लैंड करेंगे. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के साथ उन जगहों और रास्तों का भ्रमण किया, जहां-जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम के दौरान जाएंगे. जानकारी के अनुसार, डीआई ने पंचायत सरकार भवन और विद्यालय आदि का भी भ्रमण किया किया है. इतना ही नहीं उन्होंने पंचायत सरकार भवन, विद्यालय, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर आदि का भी जायजा लिया है. वहीं हेलीपैड की ओर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती करने की भी बात कही गई है.
यह भी पढ़ें: बेतिया में ई रिक्शा लूट की घटना, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को किया गिरफ्तार
दरअसल, 28 जनवरी को कटिहार के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत में प्रगति यात्रा को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर पूर्णियां प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने शनिवार को कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के रामपुर में आगमन स्थल का जायज़ा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक ना हो, इसको लेकर हर बिंदु की बारीकी से गहन जांच की जाएगी. वहीं इस यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से समापन को लेकर सभी अधिकारी को अलर्ट पर रहने की सलाह के साथ-साथ सभी अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने हेलीपैड स्थल से लेकर पंचायत सरकार भवन के निकट बेहतर तरीके से ब्रैकेटिंग करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी. पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था ऐसी रहेगी कि परिंदा भी पर न मार सके. इसके अलावा कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने भी मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी पुलिस ने शराब तस्कर रंजीत गुप्ता पर कसा शिकंजा, घर की कुर्की जब्ती की गई
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!