Congress Candidate Amba Prasad: बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अम्बा प्रसाद ने कहा कि हमने तो अपने क्षेत्र में सिर्फ काम ही किया है, दिन रात लगे रहे, अनगिनत काम किए हैं. जहां कुछ काम छूट गया है वहां भी लोगों का सम्मान कम नहीं हुआ है. लोगों की प्यार मेरी शक्ति है. बड़ी लड़ाई है और इसमें लोगों का विश्वास और ताकत लेकर आ रहे हैं.
Trending Photos
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में प्रत्याशी जनता को अपने पक्ष में वोट करने के लिए प्रचार कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी अम्बा प्रसाद ने अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. अम्बा प्रसाद ने इस दौरान कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान अलग अनुभव महसूस कर रही हूं, लोगों ने घर की बेटी के रुप में अपना लिया है, क्षेत्र के लोगों को अपने परिवार का सदस्य माना हैं.
हजारीबाग जिले के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी अम्बा प्रसाद ने कहा कि हमारे विरोधी यानी बीजेपी को कोई व्यक्ति नहीं मिल पाया चुनाव लड़ने लायक, गोला क्षेत्र से तीन बार चुनाव हार चुके व्यक्ति को दूसरे दल से लेकर बीजेपी ने टिकट दिया है. बीजेपी ने अपने स्थानीय कार्यकर्ता को तरजीह तक नहीं दिया. यहां को लोगों को बीजेपी टिकट देने लायक तक नहीं समझती है.
कांग्रेस प्रत्याशी अम्बा प्रसाद ने कहा कि रौशन लाल गोला के रहने वाले हैं, उनके परिवार को आज तक यहां की जनता ने देखा नहीं है, जबकि हमारा पूरा परिवार बड़कागांव की सेवा में लगे रहते हैं. रौशन लाल की भाभी भी विधायक रहीं, उनके भाई भी सांसद हैं पर यहां की समस्या को लेकर कभी संजीदा नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि हमने बड़कागांव में एक हजार करोड़ से ज्यादा का काम किया है, कुछ महीने में यहां 24 घंटे बिजली मिलेगी. हॉस्पिटल, कॉलेज बनने वाला है योजना स्वीकृत हो चुका है.
यह भी पढ़ें:चॉकलेट का लालच दिया और 72 साल के बुजुर्ग ने 11 साल की लड़की का किया रेप
अम्बा प्रसाद ने कहा कि विस्थापितों के अन्याय की लड़ाई लड़नी है, उचित मुआवजा, विस्थापित को जॉब दिलाना, फर्जी केस को रोकना, 24 घंटा क्षेत्र की सेवा के लिए उपलब्ध रहना है. अपने क्षेत्र के विस्थापन का मामला हर सत्र में उठाते रहे हैं, पर ये भारत सरकार की कंपनी है. इसलिए समस्या को सुलझाने में बहुत ज्यादा सफल नहीं हो पाए हैं. इस बार का रोड मैप है केंद्र में भी विस्थापित के साथ हो रहे अन्याय की आवाज को बुलंद करेंगे.
रिपोर्ट: कुमार चंदन
यह भी पढ़ें:मां बाजार गई थी और चाचा घर में घुसा, 6 साल की लड़की का किया बलात्कार
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!