Jharkhand News: हाथियों के झुंड ने बुजुर्ग को पटक - पटक कर मारा, मौत के बाद लोगों में गुस्सा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2571687

Jharkhand News: हाथियों के झुंड ने बुजुर्ग को पटक - पटक कर मारा, मौत के बाद लोगों में गुस्सा

Jhaekhand News: झारखंड के गिरिडीह में हाथियों का आतंक देखने को मिला. हाथियों के झुंड ने एक बुजुर्ग को पट पटकर मारा डाला.

हाथियों के झुंड ने बुजुर्ग को पटक-पटक कर मारा

गिरिडीह: झारखंड के जंगली इलाकों में आए दिन हाथियों का आतंक देखने को मिलता है. ताजा मामला गिरिडीह का है. जहां जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत अतकी पंचायत के आदिवासी गांव में चार हाथियों के झुंड ने कहर बरपाते हुए एक घर को तोड़ते हुए एक बुजुर्ग को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक का नाम सिकरा मांझी है. घटना के बारे में बताया गया कि 12 बजे के करीब चार हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर सिकरा मांझी के घर को निशाना बनाया और घर को तोड़ते हुए घर में रखें अनाज एवं अन्य सामान को चट कर दिया.

वहीं हाथियों के आतंक से किसी तरह घर में सोए मृतक की बहू और उसके बच्चे घर से भागने में सफल रहे, लेकिन सिकरा मांझी को हाथियों ने अपनी चपेट में लेते हुए बुरी तरह से रौंद दिया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पूरे मामले की जानकारी स्थानीय मुखिया और मधुबन पुलिस को दी गई. साथ ही वन विभाग को भी इस हादसे में बारे में बताया गया. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: जिला कृषि पदाधिकारियों से नाराज हुईं शिल्पी नेहा तिर्की, जारी किया शोकॉज नोटिस

बताया जा रहा है कि हाथियों ने इस क्षेत्र के कई गांव में फसलों को भी नष्ट कर दिया है. जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने कई बार इस क्षेत्र में हाथी के लिए एलिफेंट कॉरिडोर बनाने की मांग की थी परंतु वन विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति रोष व्याप्त है. बताया जाता है कि  कई वर्षों से इस क्षेत्र में हाथियों के चपेट में आने से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है.

इनपुट- मृणाल सिन्हा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news