तेज प्रताप यादव का औरंगाबाद में एक बाइक की एजेंसी है, धमकी से पहले 17 अप्रैल को छह की संख्या में अज्ञात युवकों ने तोड़फोड़ कर दी. इस घटना के अगले दिन तेज प्रताप को फोन पर धमकी दी गई.
Trending Photos
गया: बिहार के वन पर्यावरण व जलवायु मंत्री तेज प्रताप यादव को फोन कॉल से धमकी मिली है. मंगलवार को जैसे ही धमकी मिली तो तेज प्रताप ने इसी सूचना सीधे पुलिस को दी. इनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि धमकी भरा कॉल गया के औरंगाबाद से आया था. तेज प्रताप को धमकी क्यों दी गई इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
फोन पर मिली धमकी
बता दें कि तेज प्रताप यादव का औरंगाबाद में एक बाइक की एजेंसी है, धमकी से पहले 17 अप्रैल को छह की संख्या में अज्ञात युवकों ने तोड़फोड़ कर दी. इस घटना के अगले दिन तेज प्रताप को फोन पर धमकी दी गई. शोरूम में तोड़फोड़ की शिकायत एजेंसी केयर टेकर अजय यादवेंदु की तरफ से दी गई. अजय ने पुलिस को बताया कि 17 तारीख को कुछ बदमाश आते है और एजेंसी के अंदर तोड़फोड़ शुरू कर देते हैं.
क्या है पूरा मामला
अजय ने बताया कि सोमवार को शोरूम में सुबह ही एक महिला अपने पिता के साथ स्कूटी की सर्विसिंग के लिए समय से पहले ही आ गई. गार्ड से महिला एजेंसी खोलकर तुरंत सर्विसिंग की बात कहने लगी. कई देर तक महिला की गार्ड के साथ बहस भी हुई. जब अपने समय पर एजेंसी खुली तो महिला सर्विसिंग करवाकर वहां से चली गई. जैसे ही महिला गई उसके थोड़ी देर बाद कुछ युवक एजेंसी आए और सर्विसिंग में लगे कर्मियों से उलझ लगे. इसी बीच कुछ युवकों ने एजेंसी पर पथराव करना शुरू कर दिया. इससे शोरूम के शीशे टूट गए और दो स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तेज प्रताप से जुड़े दोनों ही मामलों में जांच की जा रही है. धमकी मामले में जांच की जा रही है और एजेंसी में तोड़फोड़ को लेकर केयर टेकर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है.
ये भी पढ़िए- उर्फी जावेद का मेल वर्जन देखा क्या आपने? फोटो देख उड़ जायेंगे होश