Shri Utsav Mela: महिलाओं के हुनर को पहचान देने का अनूठा प्रयास, बिहार की महिला उद्यमियों ने लिया हिस्सा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2628581

Shri Utsav Mela: महिलाओं के हुनर को पहचान देने का अनूठा प्रयास, बिहार की महिला उद्यमियों ने लिया हिस्सा

नेपाल के वीरगंज में आयोजित श्री उत्सव मेला का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके हुनर को समाज में पहचान दिलाना था. इस मेले में कुल 44 स्टॉल लगाए गए, जिनमें महिलाओं द्वारा विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया गया.

Shri Utsav Mela organized in Nepal where Bihar women entrepreneurs participated

हमारे समाज की बहुत सी महिलाएं बहुत अच्छा खाना बनाती है. कढ़ाई, बुनाई , सिलाई जानती है. कई तरह की घरेलू उत्पाद बनाना जानती है . लेकिन सही मार्गदर्शन एवं माहौल नही मिलने के कारण महिलाओं का हुनर घर मे चूल्हा चौके तक सीमित होकर रह जाता है. इन्ही महिलाओं के हुनर को निखारने के लिए नेपाल के वीरगंज में श्री उत्सव मेला का आयोजन किया गया. नेपाल के वीरगंज में हाल ही में आयोजित श्री उत्सव मेला समाज की महिलाओं के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हुआ है. यह मेला विशेष रूप से महिला उद्यमियों के लिए आयोजित किया गया था, ताकि उन्हें अपने हुनर को समाज के सामने लाने का एक मंच मिल सके. महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें बेहतर व्यापारिक अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस मेले का आयोजन किया गया. 

श्री उत्सव मेला में कुल 44 स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें से 8 स्टॉल भोजन से संबंधित थे, जहां नेपाल के 16 प्रकार के पारंपरिक व्यंजन जैसे मोमो, डोसा, पावभाजी और चाउमीन जैसे स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध थे. इसके अलावा, कपड़े, बैग, जूते, कॉस्मेटिक्स, धार्मिक सामान, और ज्वेलरी के स्टॉल भी थे. इन स्टॉल्स का संचालन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया जा रहा था, जो अपने घरेलू उत्पादों और कौशल के माध्यम से समाज में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक कदम और बढ़ रही थीं. 

मेला की संयोजिका प्रीति वैध ने बताया कि मेले को तीन भागों में बांटा गया था - तराई, पहाड़ी और हिमालय. यह बंटवारा नेपाल के भौगोलिक क्षेत्र के अनुसार किया गया था, और मेला स्थल को पहाड़, गुफा और हिमालय के रूप में सजाया गया था, जिससे आने वाले लोगों को एक नया अनुभव हुआ. इस आकर्षक सजावट ने मेले को और भी खास बना दिया था. 

अखिल भारतीय तेरा पंथ महिला मंडल की अध्यक्ष बबिता खटेर ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य महिलाओं को समाज में उनका उचित स्थान दिलाना है. महिलाएं घर के कामकाज तक सीमित नहीं रहें, बल्कि वे अपने हुनर को व्यवसाय में बदल कर आत्मनिर्भर बन सकें. रक्सौल, बेतिया और मोतिहारी जैसे शहरों से भी महिला उद्यमी इस मेले में शामिल हुईं, और अपने उत्पादों को बेचा.

ये भी पढें- Valmiki Tiger Reserve Fire: बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भीषण आग, धू-धू कर जल रहा जंगल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news