Motihari Accident News: बताया जा रहा है कि बिहार के मोतिहारी के रहने वाले 42 वर्षीय ओम प्रकाश आर्या अपनी पत्नी पूर्णिमा सिंह और दो बच्चों के साथ कुंभ का स्नान करने गए थे. स्नान करने के बाद ओम प्रकाश आर्या अपने परिवार के साथ लौट रहे थे. तभी रविवार की देर रात करीब 1 बजे चारों दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में पति-पत्नी समेत दोनों बच्चों की मौत हो गई.
Trending Photos
Motihari Accident News: 144 साल बाद कुंभ नगरी प्रयागराज में पूर्ण महाकुंभ का मेला लगा है. इसको लेकर देश भर के हिंदुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. देश के अलग-अलग कोणे से लोग यहां स्नान करने आ रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के मोतिहारी से भी एक परिवार कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज आया था, लेकिन इस परिवार के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बीते रविवार रात करीब एक बजे महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे मोतिहारी के रहने वाले दंपती और दोनों बच्चों की दुर्घटना के शिकार हो गए.
यह भी पढ़ें: परीक्षा दिलाते-दिलाते चाचा-भतीजी में हुआ प्रेम! झाड़ी में बनाने लगे संबंध, मौत
बताया जा रहा है कि बिहार के मोतिहारी के रहने वाले 42 वर्षीय ओम प्रकाश आर्या अपनी पत्नी पूर्णिमा सिंह और दो बच्चों के साथ कुंभ का स्नान करने गए थे. स्नान करने के बाद ओम प्रकाश आर्या अपने परिवार के साथ लौट रहे थे. तभी रविवार की देर रात करीब 1 बजे चारों दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में पति-पत्नी समेत दोनों बच्चों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, 42 वर्षीय ओम प्रकाश आर्या अपनी पत्नी पूर्णिमा सिंह और 12 वर्ष की बेटी अहाना एवं चार वर्ष के बेटे विनायक के साथ महाकुंभ में स्नान से घर लौट रहे थे. इसी दौरान घने कोहरे के कारण आगरा-लखनऊ एक्सप्रसे-वे पर माइल स्टोन 31 पर ओम प्रकाश आर्या की कार डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी लेन में चली गई.
यह भी पढ़ें: घर के अंदर जानलेवा विस्फोट... धमाके से दहला इलाका! परिवार के 5 लोग घायल, एक की मौत
तभी दूसरी लेन में सामने से आती तेज रफ्तार मेटाडोर ने कार को टक्कर मार दी. इस भीषण भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं हादसे में मोतिहारी निवासी ओम प्रकाश उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की मृ़त्यु हो गई. मृतक मूल रूप से चिरैया के रहने वाले है. जो कुंभ स्नान कर मोतिहारी लौट रहे थे. जानकारी के मुताबिक, मृतक ओमप्रकाश आर्या फिलहाल दिल्ली कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे.
यह भी पढ़ें: 'शराब पीना मजबूरी है, 5 महीने से वेतन बंद है', हेडमास्टर का वीडियो आया सामने
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!