Bihar News: प्रशांत किशोर के करीबी के घर पर EOU का छापा, बेउर जेल सुपरिटेंडेंट से जुड़ा है मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2587936

Bihar News: प्रशांत किशोर के करीबी के घर पर EOU का छापा, बेउर जेल सुपरिटेंडेंट से जुड़ा है मामला

Bihar News: मोतिहारी में जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर के करीबी के घर पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी की है. ये कार्रवाई बेउर जेल सुपरिटेंडेंट से जुड़े मामले में हुई है.

नीरज सिंह

मोतिहारी: बेउर जेल सुपरिटेंडेंट विधु कुमार से जुड़े होने के शक पर मोतिहारी के नीरज सिंह के आवास और उसके चार्टर्ड अकाउंटेंट कमल मस्करा के रक्सौल कार्यालय पर भी आर्थिक अपराध इकाई ने छापेमारी किया है. मोतिहारी में सुबह 7 बजे से शाम के चार बजे तक आर्थिक अपराध इकाई की टीम नीरज सिंह के घर पर जमी रही. आर्थिक अपराध की टीम ने नीरज सिंह और उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट के रक्सौल मेन रोड के कार्यालय में भी सुबह करीब सात बजे से शाम चार बजे तक आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी किया है. करीब 9 घंटे तक चली छापेमारी में नीरज सिंह के आवास से गाड़ियों की 12 चाभी,जमीन और फ़ैक्ट्री से जुड़े जमीन के कागजातों को आर्थिक अपराध इकाई जप्त कर अपने साथ लेती गई है.

नीरज सिंह पहले जमीन के कारोबार से जुड़े थे जो अब संवेदक और उद्यमी के साथ जन सुराज पार्टी से जुड़कर शिवहर से विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे है. चंद वर्षो में करोड़पतियों में शामिल होने वाले नीरज सिंह कई उतार चढ़ाव को देख चुके है. उन्हें ईडी से लेकर इनकम टैक्स तक का पूर्व में नोटिस मिल चुका है. नीरज सिंह शिवहर से अब राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने की कवायद में लगे हुए है. नीरज की पहचान बेउर जेल के सुपरिटेंडेंट विधु कुमार से तब हुई जब विधु कुमार मोतिहारी सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट के पद पर थे.

विधु कुमार मोतिहारी सेंट्रल जेल में अब तक के सबसे लम्बे वक्त तक सुपरिटेंडेंट के पद पर रहने वाले व्यक्ति रहे है. विधु कुमार आज भले ही आर्थिक अपराध इकाई के रडार पर हैं. उनके खिलाफ आज कई जगहों पर छापामारी भी हुई है. पर वो मोतिहारी में अपने कार्यकाल के दौरान मोतिहारी सेंट्रल जेल को कई उपलब्धि हासिल करवाने में कामयाब रहे थे. कोरोना काल में जब मास्क की कमी हो गई थी तब जेल के कैदियों ने जुट का मास्क बनाया था. जिसे धोकर कई बार उपयोग में लाया जाता था.

इनके कार्यकाल में मोतिहारी सेंट्रल जेल के अंदर पार्क से लेकर कैदियों की सुविधा के लिए ठंडा पानी वाला फ़िल्टर लगाया गया. मोतिहारी जेल के कैदियो के हस्तकला की तारीफ पटना में लगे प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री ने भी की थी. परिजनों से मुलाकात के दौरान इंटरकॉम पर साफ साफ बात करने की सुविधा देने वाला बिहार का पहला जेल भी मोतिहारी का सेंट्रल जेल बना था. मोतिहारी में अपने कार्यकाल के दौरान इन तमाम अच्छे कार्यों के बावजूद मोतिहारी से बेऊर जेल जाते ही विधु कुमार अब बदनाम हो गए है.

ये भी पढ़ें- ‘वैनिटी वैन में एक्टर बैठते हैं...’ तेजस्वी ने प्रशांत किशोर पर लगाया आंदोलन को कुचलने का आरोप

विधु कुमार की संपत्ति उनके वास्तविक आय से 146% ज्यादा सम्पति का साक्ष्य प्रारंभिक जांच में ही आर्थिक अपराध इकाई के हाथ लगे है. संभव है आगे की जांच में यह और बढ़ जाए. विधु कुमार से जुड़े कई लोग भी आर्थिक अपराध इकाई के राडार पर है. जांच में यह बात भी बात सामने आई है कि मोतिहारी के एक बिल्डर नीरज कुमार सिंह की कंपनी श्रीकलश आवास डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मंडल में विधु कुमार की दूसरी पत्नी निदेशक हैं. वह सितंबर 2023 में कंपनी की निदेशक बनी थी.

इनपुट- पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news