Bagaha News: बगहा में इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. ईसाई मशीनरी पर आरोप है कि ये लोग कैंप लगाकर गरीब लोगों का धर्म बदल रहे हैं.
Trending Photos
Bagaha: बिहार के बगहा में झाड़ फूंक के नाम पर धर्म बदलने को लेकर बवाल मचा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को भगाकर हंगामा शांत करवाया है. दरअसल, दवा इलाज के नाम पर प्रलोभन देकर धर्मान्तरण का आरोप है. बताया जा रहा है कि शहर के चौरसिया गली में कैंप लगाकर भोले भाले गरीब लोगों का इलाज किया जा रहा है. लिहाजा स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए हंगामा किया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले कि छानबीन में जुटी है.
बता दें कि चिउटाहां स्थित रत्नपुरवा ईसाई मिशनरी से आये कुछ एजेंट और पास्टर पर धर्मान्तरण का आरोप लगा है. ताजा मामला पटखौली थाना क्षेत्र के मलकौली वार्ड नं 2 का बताया जा रहा है. धनहा, भीतहा और वाल्मीकिनगर के बाद बगहा शहर में धर्मान्तरण की साजिश की. अभी कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से परेहज कर रहा है.
यह भी पढ़ें:भोजपुरी वालों कम से कम देवी मां को तो छोड़ दो! पवन सिंह और खेसारी ने हद कर दी
वहीं, बीमार लोग इस कैंप में अपना दवा इलाज करवा रहे थे, उनके ओर से कोई विरोध या आरोप नहीं लगाया गया है. हालांकि, कुछ सामाजिक कार्यकर्त्ता इसे धर्मान्तरण कह रहे हैं और कार्रवाई कि मांग कर रहे हैं. वहीं, संचालक ललन राम मिशनरी से जुड़े हैं. उनका कहना है कि जो लोग मंदिर या भगवान कि शरण में थे उनकी परेशानी दूर नहीं हुई, लिहाजा उनकी बीमारी और परेशानी प्रभु ईशु दूर करेंगे.
रिपोर्ट: इमरान अजीजी
यह भी पढ़ें:भूसे के ढेर में छिपा था वारंटी फिर भी कानून के लंबे हाथों से बच नहीं पाया
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!