Trending Photos
बेगूसराय:Road Accident: बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पति और पत्नी को कुचल दिया. जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र की है.
अज्ञात वाहन ने पति और पत्नी को कुचला
बता दें कि कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर पंचायत अंतर्गत राज चौक दहिया के समीप बुधवार की अहले सुबह सड़क हादसे में पति की मौत हो गई. जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं मृतक की पहचान रसलपुर वार्ड 13 निवासी वीरेंद्र चौधरी के 50 वर्षीय पुत्र संजय चौधरी के रूप में की गई है. जबकि गंभीर रूप से घायल महिला की पहचान पीएचसी भगवानपुर में कार्यरत गुड्डी देवी के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल महिला पीएचसी भगवानपुर से कार्य कर अपने पति के साथ रसलपुर घर जा रही थी. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई.
ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में शराब से मौत के सवाल भड़के CM नीतीश, BJP विधायकों से कहा- चुप हो जाओ
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
दोनों घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया जहां रास्ते में ही संजय चौधरी ने अपना दम तोड़ दिया. वहीं उनकी पत्नी बेगूसराय स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाजरत है. जहां उनकी भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मृतक अपने पीछे 1 पुत्र मोती कुमार पुत्री मोनी कुमारी सहित अपने बूढ़े मां बाप को अकेला छोड़कर चल बसे. जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे भगवानपुर थाना के एएसआई अजय कुमार राय एवं शैलेंद्र प्रसाद यादव रसलपुर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर हॉस्पिटल बेगूसराय भेज दिया. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इनपुट- जितेंद्र चौधरी