Jharkhand News: झारखंड में इन दिनों पेट्रोल छिड़क कर जलाने के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कुछ दिनों पहले ही दुमका में एक नाबालिग लड़की पर समुदाय विशेष के युवक ने पेट्रोल डालकर आग दी थी इस हादसे में लड़की की मौत हो गई. ताजा मामला श्री बंशीधर नगर का है.
Trending Photos
गढ़वा:Jharkhand News: झारखंड में इन दिनों पेट्रोल छिड़क कर जलाने के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कुछ दिनों पहले ही दुमका में एक नाबालिग लड़की पर समुदाय विशेष के युवक ने पेट्रोल डालकर आग दी थी इस हादसे में लड़की की मौत हो गई. ताजा मामला श्री बंशीधर नगर का है. जहां पेट्रोल छिड़क कर युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है. यह कार्रवाई एक समुदाय विशेष के युवक के द्वारा की गई है. घटना नगर उंटारी थाना क्षेत्र के चितविश्राम गांव की है. जहां युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
इस घटना में युवक बुरी तरह से झुलस गया है. घटना में युवक का सिर और चेहरा काफी जल गया है. जिसके बाद उसे इलाज के लिए आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर थाना पर प्रभारी योगेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की और जख्मी युवक को अस्पताल लाया गया. पीड़ित की पहचान दीपक सोनी उम्र 37 वर्ष के रूप में हुई है. बता दें कि चितविश्राम गांव में दो युवक कसमुद्दीन और एक अन्य के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो रही थी. दीपक सोनी इसी लड़ाई में बीच बचाव करने गया था. इस दौरान कसमुद्दीन ने उसके ऊपर बोतल में ज्वलनशील पदार्थ भर कर आग लगा दिया.
ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े अंधाधुंध गोलियां मारकर वार्ड सचिव को उतारा मौत के घाट
लड़ाई छुड़ाने गया था पीड़ित
मुखिया पति कमलेश ने कहा की मैं इसी रास्ते से जा रहा था, भीड़ देखकर रुके तो लोगों ने बताया की कसमुद्दीन ने पेट्रोल डालकर आग लगा दिया है. घायल दीपक ने बताया कि दो लोग आपस में लड़ रहे थे मैंने सिर्फ इतना पूछा कि क्यों लड़ रहे हो. इसी में कसमुद्दीन ने कहा तुम कौन होते हो पूछने वाले और आग लगा दिया. वहीं मामले की जांच कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया की दो युवकों के लड़ने का मामला आया है. जिसमे पेट्रोल डाल कर आग लगाने की सूचना है हम जांच कर रहे है.
इनपुट- संजीव कुमार गिरी