Madhubani News: बिहार (Fraud in Madhubani) के मधुबनी जिला (Madhubani News) के मधेपुर थाना क्षेत्र में बैंक से रुपया निकालकर जा रही महिला ठगी का शिकार (Woman Victim of Fraud) हो गई. यहां पर बाइक सवार दो युवक ने महिला (Woman Victim of Fraud) से 49 हजार रुपया ठग लिया.
Trending Photos
Madhubani News: अगर आप बैंक पैसा निकाल ले जा रहे हैं तो सावधान रहे! क्योंकि आप ठगी (Fraud in Madhubani) शिकार हो सकते हैं. आप सोच रहे होंगे भाई कैसे हो सकते हैं? जब पैसे मेरे हाथ में रहेंगे तो ठगी (Fraud in Madhubani) का शिकार कैसे हो सकते हैं? हालांकि, इस ऑर्टिकल को पढ़ने से बाद आपको सारे सवाल का जवाब मिल जाएगा.
कागज की गड्डी थमाकर महिला से लिया रुपया
दरअसल, बिहार (Fraud in Madhubani) के मधुबनी जिला (Madhubani News) के मधेपुर थाना क्षेत्र में बैंक से रुपया निकालकर जा रही महिला ठगी का शिकार (Woman Victim of Fraud) हो गई. यहां पर बाइक सवार दो युवक ने महिला (Woman Victim of Fraud) से 49 हजार रुपया ठग लिया. ठगों ने कागज की गड्डी थमाकर महिला से रुपया ले लिया. इसके बाद वह धीरे से चल दिए. महिला अपने हाथों में कागज की गड्डी लेकर पुलिस थाने पहुंची.
ये भी पढ़ें:मामी सास और दामाद का रिश्ता तार-तार, अवैध संबंध बनाते पकड़ा गया दामाद और फिर...
पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी
इस घटना (Fraud in Madhubani) के बारे में बताया जा रहा है कि एक महिला 11 दिसंबर, 2023 दिन सोमवार (Woman Victim of Fraud) को बैंक से पैसा निकालकर घर जा रही थी. तभी बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और कुछ बातें की, फिर महिला से अपनी नोट लेकर कागज की गड्डी पकड़ाकर चले गए. यह घटना मधेपुर थाना (Fraud in Madhubani) के एसबीआई के पास की है. पीड़िता महिला (Woman Victim of Fraud) थाना पहुंचकर आवेदन दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
रिपोर्ट: बिंदु ठाकुर
ये भी पढ़ें:बांका गोलीकांड और 2 लोगों की हत्या मामले में 48 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी गिरफ्तार