Bihar Crime: बिहार में अपराधियों ने घर के बाहर बैठे दो दोस्तों को मारी गोली, मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2068197

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों ने घर के बाहर बैठे दो दोस्तों को मारी गोली, मौत

Bihar Crime:बिहार के वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने एक निर्माणाधीन घर के बाहर बैठे दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या कर दी. ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: अगर NDA में आते हैं नीतीश तो सीट शेयरिंग कैसे होगी? पुलिस के मुताबिक, मदारपुर गांव म

फाइल फोटो

हाजीपुर: Bihar Crime:बिहार के वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने एक निर्माणाधीन घर के बाहर बैठे दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: अगर NDA में आते हैं नीतीश तो सीट शेयरिंग कैसे होगी?

पुलिस के मुताबिक, मदारपुर गांव में शुक्रवार को विपिन राय उर्फ कारू अपने दोस्त छोटू के साथ निर्माणाधीन मकान के दरवाजे पर बैठा था. इस दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी. 

बता दें कि वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के केदार चौक पर बाइक सवार दो अपराधियों ने विपिन और छोटू की गोली मारकर नवनिर्मित उसके मकान पर हत्या कर दी. आनन-फानन में परिवार वाले और स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं स्थानीय लोग बता रहे हैं कि छोटू और विपिन केदार चौक स्थित अपने नवनिर्मित मकान का निर्माण करा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक सवार अपराधी आए और लगातार उन पर गोलियां बरसाने लगे. आक्रोशित लोगों ने हत्या के आक्रोश में लालगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शनकरना शुरू कर दिया. वहीं घटनास्थल पर सैकड़ों पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. 

इस फायरिंग में दोनों को गोली लग गई. घायल अवस्था में दोनों को स्थानीय लोग सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई. अपराधियों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी से फुटेज प्राप्त कर लिया गया है. यह घटना प्रश्रम दृष्टया आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है.
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news